झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रातू रोड टैक्सी स्टैंड में हत्या, युवक का सिर कूचला हुआ शव बरामद - झारखंड न्यूज

रांची में शव बरामद होने से सनसनी है. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने युवक का सिर कूचला हुआ शव बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि रातू रोड टैक्सी स्टैंड में हत्या कर लाश छोड़कर अपराधी फरार हो गए.

Ranchi youth dead body found at Ratu Road taxi stand
डिजाइन इमेज

By

Published : May 7, 2023, 8:37 AM IST

रांचीः राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित टैक्सी स्टैंड के अंदर एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, उसके सिर को पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें- Seraikela News: जमीन मुआवजा विवाद में चाचा-चाची पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

देर रात की वारदातः रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातू रोड स्थित टैक्सी स्टैंड में एक व्यक्ति की बड़ी ही बेरहमी हत्या कर दी गई. हत्यारों ने मृतक के सिर को पत्थर में पूरी तरह से कूच दिया है. हत्या की वारदात को देर रात अंजाम दिया गया है लेकिन इसकी जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को रविवार की सुबह मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस अभी तक जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान नहीं कर पाई है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, हत्या देर रात की गई है. स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पुलिस को मामले की जानकारी हुई. फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है ताकि कुछ सुराग हासिल हो सके.

देर रात तक लगा रहता है नशेड़ियों का जमावड़ाः रातू रोड स्थित टैक्सी स्टैंड में हर दिन देर रात तक मशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. या यूं कहें कि शाम ढलने के बाद ही यह पूरा क्षेत्र नशेड़ियों के कब्जे में ही रहता है. यहां के दुकानदारों ने कई बार पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आग्रह भी किया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे के दौरान हुई मारपीट के दौरान इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details