झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Ranchi: पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर ली पति की जान - खरसीदाग ओपी क्षेत्र

रांची में हत्या का मामला सामने आया है. नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी क्षेत्र में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां-बेटे को हिरासत में ले लिया है.

murder-in-ranchi-wife-kills-husband-along-with-son
रांची में हत्या

By

Published : May 29, 2022, 1:10 PM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में पत्नी ने 20 वर्षीय बेटे के साथ मिलकर धारदार हथियार से मारकर अपने पति की हत्या कर दी. यह घटना जिला के नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी क्षेत्र में हुई है. जहां सुखराम होरो की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार की देर रात में हुई है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Khunti: खूंटी में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, हिरासत में परिजन

रांची में हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर रविवार की सुबह आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात सुखराम का अपनी पत्नी और बेटे के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी और बेटे ने धारदार हथियार से मारकर सुखराम की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर रही है. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने बहू और पोते को गिरफ्तार किया है.

सुखराम होरो का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details