रांचीः राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी. कमल भूषण पर उस समय हमला हुआ, जब वह अपने घर से निकल कर थोड़ी दूरी तय किये थे. मिली जानकारी के अनुसार कमल भूषण को चार गोली मारी गई. घायल अवस्था में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
Murder in Ranchi: जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या - चौधरी नर्सिंग होम
रांची में जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जमीन कारोबारी कमल भूषण पर दिनदहाड़े फायरिंग हुई. जिसमें वो घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःरांची के हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाया
घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड की है. बताया जा रहा है कि कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान किसी का फोन आया तो गाड़ी से उतरकर बात करने लगे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी, जिसमें एक गोली उनके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी है. गोली लगते ही कमल भूषण गिर गये. घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में पास के चौधरी नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच में जुटी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक कमल भूषण का उनके पार्टनर डब्लू कुजूर से विवाद चल रहा था. डब्ल्यू कुजूर और कमल भूषण मधुकम निवासी कभी दोनों साथ में जमीन कारोबार किया करते थे. इसी दौरान डब्ल्यू के बेटे राहुल ने कमल भूषण की बेटी से प्रेम विवाह कर लिया. इसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया. बताया जाता है कि किसी मामले में डब्ल्यू कुजूर जेल गया था. कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर निकला है.
बता दें कि 23 फरवरी 2022 को नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास कमल भूषण की बेटी यामिनी कुमारी और उसका पति राहुल कुजूर फॉर्च्यूनर कार में सवार थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चलाई थी. इस घटना में कमल भूषण की बेटी यामिनी कुमारी ने बयान दिया था कि मेरे पापा ही ऐसा करवा सकते हैं. वह हमलोग के लव मैरेज से खुश नहीं थे. पुलिस मामले की जांच के साथ साथ छापामारी शुरू कर दी है.