रांचीःमंगलवार सुबह रांची के पुंदाग इलाके में मिले शव की पहचान कर ली गई है. मृतक का नाम परितोष कुमार साहू है, वह लोहरदगा का रहने वाला था. इससे पहले पुंदाग और नगड़ी थाने में सीमा विवाद की वजह से चार घंटे तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. जबकि मंगलवार को शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुंदाग पुलिस को तकरीबन सुबह के छह बजे ही दे दी गई थी.
Crime in Ranchi: दो थानों के सीमा विवाद में चार घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा रहा शव, मृतक की हुई पहचान - पुंदाग पुलिस
मंगलवार सुबह रांची के पुंदाग इलाके में मिले शव की पहचान कर ली गई है. मृतक का नाम परितोष कुमार साहू है, वह लोहरदगा का रहने वाला था
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- सत्ता बदलने दीजिए, झारखंड में भी चलेगा बुलडोजर
क्या है पूरा मामलाः एक शव के पंचनामे को लेकर रांची पुलिस की लापरवाही सामने आई है. दो थानों के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर हुए विवाद के कारण चार घंटे तक एक युवक का शव पुंदाग साईं मंदिर के समीप रेलवे लाइन के पास पड़ा रहा. मामला मंगलवार का है. सुबह छह बजे पुंदाग और नगड़ी थाना क्षेत्र की सीमा पर एक अज्ञात युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुंदाग ओपी की पुलिस मौके पर पुहंची. पुलिस की टीम ने पहले क्षेत्र का मुआयना किया. इसके बाद टीम ने कहा कि यह क्षेत्र उनका नहीं है. इसलिए शव नहीं उठा सकते हैं. इसी बीच नगड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. नगड़ी पुलिस ने भी उनका क्षेत्र नहीं होने का दावा करते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया. दोनों थानेदार एक दूसरे का क्षेत्र न होने की बात कहने लगे.
इस बात को लेकर दोनों थाना प्रभारी के बीच काफी देर तक बहस भी हुई. बाद में थाना क्षेत्र का नक्शा तक निकाला गया. इसके बाद पुंदाग ओपी की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया. लेकिन किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की. देर शाम शव की शिनाख्त परितोष कुमार साहू के रूप में की गई. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को आशंका है कि छात्र की ट्रेन से गिरने से मौत हुई है. हालांकि पूरे मामले की जांच हत्या के बिंदु पर की जा रही है.