झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी के पैसे को लेकर था विवाद, अपने ही साथी को उतार दिया मौत के घाट - चोरी के पैसे को लेकर था विवाद

रांची जिले के अरगोड़ा इलाके में दानिश नाम के अपराधी की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हालांकि हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.

राजा

By

Published : Sep 17, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 9:15 PM IST

रांची: जिले के अरगोड़ा इलाके में लूट के पैसे को लेकर हुए विवाद में दानिश नाम के अपराधी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हालांकि पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पाई है. पुलिस का कहना है कि दानिश की हत्या उसके ही साथियों ने हज हाउस के पास कर दी थी.

देखें पूरी खबर

चोरी का हिस्सा लेने को लेकर था विवाद
दानिश और राजा नाम के अपराधी ने मिलकर किसी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. चोरी का पूरा पैसा दानिश के पास ही था. बहुत ज्यादा पैसा होने की वजह से दानिश के मन में खोट आ गया था और वह अपने दूसरे साथियों को उनका हिस्सा नहीं देना चाहता था. कडरू इलाके का रहने वाला दानिश अपने साथियों के डर से हटिया में छुप कर रह रहा था कि वहीं राजा लगातार उसकी तलाश कर रहा था. लेकिन दानिश उसके हाथ नही आ रहा था.

एक दोस्त के जरिये बुलाया और मार डाला
दानिश से पैसे निकलवाने के लिए राजा ने एक चाल चली और दानिश के एक दोस्त के माध्यम से उसे रांची के हज हाउस के पास बुलाया. दानिश के वहां आते ही राजा ने उसे पकड़ लिया और चोरी के पैसे में से अपना हिस्सा मांगने लगा. पैसे के विवाद में दानिश और राजा के बीच इतना विवाद हुआ कि राजा ने अचानक दानिश पर चाकू से हमला कर दिया. एक के बाद एक कई वार कर राजा ने दानिश को बुरी तरह जख्मी कर दिया और उसे जमीन पर गिरता देख मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, रास्ते में ही हो गई मौत
स्थानीय लोगों ने दानिश को खून से लथपथ देखा तो आनन-फानन में उसे रिम्स अस्पताल ले गए. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की टीम के अनुसार दानिश की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी. वहीं मौत की वजह पेट के अधिकांश नशों का कट जाना और अत्यधिक खून का बहना बताया गया.

यह भी पढ़ें-अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह का खुलासा, पुलिस ने महिला समेत 3 को किया गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी है राजा
राजा और दानिश ने मिलकर एक चोरी करने का एक बड़ा गिरोह बना लिया था. वे मिलकरक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कई बार जेल भी जा चुके हैं. पिछले महीने ही दोनो ने मिलकर रांची के अरगोड़ा स्टेशन के पास एक घर से लाखों के जेवरात उड़ाये थे.

टिकटॉक में बनाया था वीडियो
अरे...पकड़ने की तो छोड़, मुझे कोई टच भी नहीं कर सकता... काला चश्मा पहने दानिश के हत्यारे राजा ने यह टिक टॉक एक सप्ताह पहले ही अपने दोस्तों के साथ बनाया था. इस वीडियो में राजा पैसे उड़ाते हुए भी दिख रहा है.

क्या कहते हैं रांची एसएसपी
रांची एसएसपी अनीश गुप्ता का कहना है कि आपसी विवाद में दानिश की हत्या की गई थी. हत्यारे की पहचान हो चुकी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details