झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: जमीन कारोबारी कुंदन की हत्या में 'बीड़ी' गिरफ्तार, कालू के इशारे पर मारी थी गोली - रांची में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

रांची में जेल चौक के पास जमीन कारोबारी कुंदन की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दो महीने से फरार चल रहा था.

murder case in ranchi
हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2020, 12:36 PM IST

रांची: रांची के जेल चौक के समीप दस अगस्त की शाम ईंट-बालू सप्लायर और जमीन कारोबारी कुंदन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी राज वर्मा उर्फ बीड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपी को धर दबोचा. इससे पहले राज वर्मा के साथ घटना को अंजाम देने वाले रोहित मुंडा ने सरेंडर कर दिया था, उसे पुलिस ने रिमांड पर लिया है. जल्द ही पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

भागते वक्त लूट ली थी बाइक
बीते दस अगस्त को जय मार्बल दुकान में बैठे रहने के दौरान गोली मार दी गई थी. गोली मारे जाने की घटना के 50 दिनों बाद कुंदन सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी राज वर्मा उर्फ बीड़ी और रोहित मुंडा डिप्टीपाड़ा के रास्ते भाग गए थे. इस दौरान उसी रास्ते से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोका और पिस्तौल दिखाकर उसकी बाइक लूट ली थी. उसी बाइक से वह फरार हो गए थे. घटना के बाद कुंदन का इलाज रिम्स में चला था. 12 अगस्त को ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई. इसके बावजूद कुंदन के शरीर में इंफेक्शन फैल गया. बाद में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया लेकिन अचानक स्थिति बिगड़ने से कुंदन की मौत हो गई.

रंगदारी न देने पर कराई हत्या
पुलिस के मुताबिक कुंदन सिंह की बहन पूनम देवी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि कालू लामा ने फरवरी में कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इस मामले में कालू लामा जेल चला गया था. जेल जाने के बाद उसने अपने गिरोह के सदस्य राज वर्मा से हमला करा दिया. घायल कुंदन के परिजनों के अनुसार पूरी प्लानिंग के साथ राज वर्मा कुंदन सिंह की हत्या के लिए दुकान पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में 15 अक्टूबर से शराब व्यापारी दुकान करेंगे बंद, विलंब शुल्क में बढ़ोतरी से हैं नाराज

कालू जेल में बंद
पुलिस के मुताबिक कुंदन सिंह के मोबाइल पर 8434207532 से 27 फरवरी को करीब ढाई बजे कॉल कर दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी एदलहातू अराधना सिंह गली निवासी कालू लामा ने मांगी थी. इससे पहले भी बीते 16 फरवरी को मोबाइल नंबर 9174809158 से कॉल कर किसी तिवारी से बातचीत करने के लिए कहा था. उस समय भी धमकी दी थी. इसे लेकर कुंदन सिंह ने एफआइआर दर्ज कराई थी. इस मामले में कालू लामा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. राज वर्मा की तरफ से रंगदारी की मांग और गोलीबारी जेल में बंद कालू के ही इशारे पर किए जाने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details