रांची: झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में आधिकारिक विलय के 24 घंटे के बाद भारतीय जनता पार्टी में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में राज्य में विधायक दल के नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक की तैनाती की है. जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव को झारखंड विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है.
पार्टी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया
मुरलीधर राव तय करेंगे कि विधानसभा में पार्टी का चेहरा कौन होगा. दरअसल, झारखंड विधानसभा के चुनावों के बाद अभी तक बीजेपी खेमे में विधायक दल के नेता का चयन नहीं हुआ है. मरांडी के बीजेपी में लौटने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके साथ ही वह झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के 50 दिन के कार्यकाल में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने पिछले 50 दिन में 15 बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.