रांची: नगर निगम अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 13 अगस्त तक निगम कार्यालय बंद है और नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारी को वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया है. ऐसे में नगर निगम का कार्य प्रभावित न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत पदाधिकारियों को कोआर्डिनेशन स्थापित कर निगम के कार्य को सुचारू रखने को कहा गया है.
रांची नगर निगम पर शहर की सफाई, सेनेटाइजेशन, मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए दवाइयों का छिड़काव की जिम्मेदारी है. वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी विशेष सफाई अभियान का निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किया है, लेकिन नगर निगम कार्यालय बंद होने की वजह से इन कार्यों पर बुरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद थी.
हालांकि रांची नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने साफ कहा है कि नगर निगम का कार्यालय भले ही बंद है, लेकिन पहले की तरह ही निगम के सभी कार्य जारी हैं. उन्होंने कहा कि पहले जहां पदाधिकारी 3 से 4 घंटे ही कार्यालय में बैठते थे और बाकी समय फील्ड विजिट में बिताते थे. वहीं अब पदाधिकारी फोन पर कार्यों को कोआर्डिनेट कर रहे हैं और फील्ड विजिट कर निगम के कार्यों को पूरा कर रहे हैं.