झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: रांची नगर निगम का कार्यालय 13 अगस्त तक बंद, फील्ड विजिट के जरिए कार्य जारी - रांची में बढ़ रहे कोरोना मरीज

कोरोना का कहर निगम कार्यालय तक पहुंच गया है, जिसे लेकर आगामी 13 अगस्त तक कार्यालय बंद रखने का आदेश है. ऐसे में कामकाज को सुचारू बनाए रखने के लिए निगम के पदाधिकारी वर्क फॉर्म होम कर रहे हैं. नगर निगम का कार्य प्रभावित न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Officials working despite closure of Municipal Corporation office of ranchi
Officials working despite closure of Municipal Corporation office of ranchi

By

Published : Aug 10, 2020, 3:29 PM IST

रांची: नगर निगम अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 13 अगस्त तक निगम कार्यालय बंद है और नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारी को वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया है. ऐसे में नगर निगम का कार्य प्रभावित न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत पदाधिकारियों को कोआर्डिनेशन स्थापित कर निगम के कार्य को सुचारू रखने को कहा गया है.

रांची नगर निगम पर शहर की सफाई, सेनेटाइजेशन, मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए दवाइयों का छिड़काव की जिम्मेदारी है. वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी विशेष सफाई अभियान का निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किया है, लेकिन नगर निगम कार्यालय बंद होने की वजह से इन कार्यों पर बुरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद थी.

हालांकि रांची नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने साफ कहा है कि नगर निगम का कार्यालय भले ही बंद है, लेकिन पहले की तरह ही निगम के सभी कार्य जारी हैं. उन्होंने कहा कि पहले जहां पदाधिकारी 3 से 4 घंटे ही कार्यालय में बैठते थे और बाकी समय फील्ड विजिट में बिताते थे. वहीं अब पदाधिकारी फोन पर कार्यों को कोआर्डिनेट कर रहे हैं और फील्ड विजिट कर निगम के कार्यों को पूरा कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस


उन्होंने सोमवार को कहा कि लगातार पदाधिकारियों की ओर से फील्ड विजिट किया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से कई स्थानों को 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सफाई के निर्देश दिए गए थे. वहां विजिट किया गया है. कई स्थानों में सफाई का कार्य पूरा हो गया है, जबकि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त का सख्त निर्देश है कि 24 घंटे सभी पदाधिकारियों के मोबाइल ऑन रखेंगे, ताकि नगर निगम कार्यालय बंद होने की वजह से आम लोग परेशान ना हो और अपनी समस्या के निदान के लिए पदाधिकारियों से संपर्क कर सकें. इसके साथ ही पदाधिकारी आपसी कोआर्डिनेशन बनाकर काम कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details