रांची: जिले में मंगलवार को नगर निगम परिषद की बैठक की गई. यह बैठक मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में की गई. यह पहला मौका था जब नगर निगम की सभागार की जगह बैठक को सेलिब्रेशन मैरिज हॉल में किया गया. इस बैठक में 19 एजेंडों को स्वीकृति दी गई. जिसमें निगम ने अब जलकर राशि को पेयजल और स्वच्छता विभाग को नहीं देने पर सहमति बनाई है.
सफाई कर्मियों को मिलेगी प्रतिमाह 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि
मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि 21 मार्च को हुई बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि की गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस को देखते हुए 2360 निगम के सफाई कर्मियों को प्रतिमाह 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है. इस खर्च की क्षतिपूर्ति को राज्य सरकार को उठाने के लिए प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी है.
वहीं, कर संग्रह करने वाले एजेंसी को एक वर्षों के लिए कार्य विस्तार करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. लॉज और हॉस्टल के रजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानी को देखते हुए, नक्शा में छूट देने का प्रस्ताव परिषद की बैठक में लाया गया था. लेकिन नगर पालिका अधिनियम में निगम को यह शक्ति नहीं है. इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजने पर सहमति बनी है कि राज्य सरकार के स्वीकृति के बाद ही निगम इसे लागू कर सकती है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है
मेयर ने कहा कि निगम को सूडा से आये पत्र में कहा गया था कि निगम कर वसूली नहीं कर सकती है. जिसको लेकर मेयर ने बताया कि यह निगम के आंतरिक स्रोत से वसूली की जाती रही है. यह काम निगम का है, निगम ही कर वसूली करेगी, इस पर सहमति बनी है. साथ ही नगर निगम अब बस पड़ाव, हाट-बाजार से की जा रही राजस्व वसूली जब तक टेंडर नहीं होता है. वहां से विभागीय वसूली नहीं होगी. इसके साथ ही अटल स्मृति वेंडर मार्केट के सभी दुकानों के आवंटन होने तक नगर निगम ही इसकी देखरेख करेगी, इसी बात पर बैठक में भी सहमति बनी है.