झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में अब सिटी बसों का संचालन करेगा नगर निगम, संवेदकों ने खींचे हाथ, कहा- नहीं हो रहा फायदा - नगर आयुक्त

रांची में मंगलवार से सिटी बसों का संचालन नगर निगम खुद करेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि संवेदकों ने सिटी बसों को नगर निगम में जमा कर दिया. इसके बाद जनता के हित को देखते हुए निगम ने ये फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि संवेदकों का कहना है कि निगम के तय रेट से उन्हें निजी मुनाफा नहीं हो रहा था.

रांची नगर निगम

By

Published : Nov 18, 2019, 11:08 PM IST

रांचीः राजधानी में सभी सिटी बसें नगर निगम संचालित करेगा. यह निर्णय मंगलवार से लागू हो जाएगा. धुर्वा इलाके से भी चलने वाली सभी सिटी बसों को नगर निगम खुद संचालित करेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि धुर्वा इलाके से चलने वाली सभी बसों को नगर निगम अपने संसाधनों से संचालित करेगा. इससे पहले इन बसों को नगर निगम संवेदकों को आवंटित कर चलवाता था.

देखें पूरी खबर

संवेदकों ने जताई असमर्थता

नगर आयुक्त मनोज कुमार बताते हैं कि रेट को लेकर संवेदकों ने असमर्थता जताई, इसके बाद नगर निगम ने जनता के हित को देखते हुए संवेदको से अनुरोध भी किया, लेकिन संवेदकों ने निजी मुनाफा का हवाला देकर नगर निगम के अनुरोध को नहीं माना. इसके बाद रांची नगर निगम ने यह निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें-रघुवर कैबिनेट से सरयू राय का इस्तीफा, झारखंड विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ी

नगर निगम करेगा संचालित

राजधानी में लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम लगभग 40 बसों को संचालित कर रहा है. जिसमें धुर्वा जाने वाली कुछ बसों को नगर निगम में संवेदकों ने जमा कर दिया है. अब इन बसों को नगर निगम खुद राजधानी की जनता की सुविधा के लिए अपने ड्राइवर और कर्मचारियों से चलवाएगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पश्चिम सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने कहा- पार्टी मां समान होती है और कोई कार्यकर्ता मां से गद्दारी नहीं करेगा

बता दें कि पिछले कई महीनों से संवेदक यह शिकायत कर रहे थे कि नगर निगम के दिए गए बसों और निगम के तय किए गए रेटों से संवेदकों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. संवेदकों ने धुर्वा से चलने वाली सभी बसों को नगर निगम को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार कुछ बसें मंगलवार से ही चालू कर दी जाएगी और कुछ बसों को ड्राइवरों और कर्मचारियों की कमी पूरी होने के बाद चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details