झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चकाचक होंगी रांची की सड़कें, नगर निगम ने बनाया है यह प्लान - स्वछ और सुंदर

रांची में नगर निगम के डिप्टी मेयर विजयवर्गीय और नगर आयुक्त ने बुधवार को स्टेक होल्डर्स की बैठक की. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि मेन रोड के सर्जना चौक से शहीद चौक पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए फुटपाथ बनाया जा रहा है और उसका सुंदरीकरण कराया जाएगा.

नगर निगम के अधिकारिओं ने की बैठक

By

Published : Aug 7, 2019, 10:00 PM IST

रांची: नगर निगम में हुई डिप्टी मेयर विजयवर्गीय और नगर आयुक्त की बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 6 मीटर सड़क वाहनों के लिए छोड़कर बाकी बचे सड़क पर बैरिकेडिंग की जाएगी. जिससे के पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था हो सके. वहीं पेंटिंग कर इसे सुंदर बनाया जाएगा.


सुंदर बनाने के लिए गमलों में पौधे लगाकर फुटपाथ के किनारे रखा जाएगा. सड़कों पर जेबरा क्रॉसिंग से पहले फुट मार्क बनाकर पैदल चलने वाले राहगीरों को उसी फुट मार्क से सड़क पार करने के लिए जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज का निधन, विपक्ष और सत्ता पक्ष ने दी श्रद्धांजलि


पीएचईडी के पदाधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई कि कचहरी चौक से राजेंद्र चौक तक सड़क के दोनों ओर की नाली की मरम्मती का टेंडर निकल चुका है. जल्द ही सड़क के किनारों की नालियों की मरम्मत की जाएगी.


वहीं, पैदल चलने वाले राहगीरों के मार्ग में लगे बिजली के खंबे को शिफ्ट करने का निर्देश डिप्टी मेयर ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दिया है. साथ ही ट्रैफिक डीएसपी को इन योजनाओं को सफल बनाने में अपना योगदान देने समेत ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details