झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान, वसूला गया 27500 रुपये का जुर्माना - Trade license check

रांची में नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. अभियान के तहत सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया और लोहे की स्टैंडी, ठेला, बांस बल्ली, तिरपाल जब्त कर बकरी बाजार स्थित नगर निगम के स्टोर भेजा गया.

Municipal corporation runs encroachment free campaign in ranchi
अतिक्रमण मुक्त अभियान

By

Published : Dec 10, 2020, 10:11 PM IST

रांची:नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. इस दौरान किशोरी यादव चौक से पिस्का मोड़ तक और कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस दौरान 27500 रुपया जुर्माना भी वसूला गया.

रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम के ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया और लोहे की स्टैंडी, ठेला, बांस बल्ली, तिरपाल जब्त कर बकरी बाजार स्थित नगर निगम के स्टोर भेजा गया, साथ ही अस्थाई संरचना भी हटाई गई. इस दौरान 27500 रुपये की जुर्माना भी वसूला गया है.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार, ओयबोन ने की थी पुलिस जवानों को उड़ाने की कोशिश

अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान शहर वासियों से अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थल या सरकारी संपत्ति में किसी भी प्रकार का बैनर पोस्टर, होर्डिंग, भवन निर्माण की सामग्री, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण ना करें, ऐसा पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में मेन रोड स्थित प्रतिष्ठान एम. बाजार, स्टाइल बाजार और सिटी स्टाइल में औचक निरीक्षण कर ट्रेड लाइसेंस की जांच की गई, साथ ही विभिन्न पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया गया और दिशा निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details