झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जलजमाव की समस्याओं से निबटने के लिए नगर निगम तैयार, सभी वार्डों को किया गया चिन्हित - टीवी भारत न्यूज

रांची में जलजमाव से निपटने और मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए नगर निगम ने तैयारियों तैयारियां शुरू कर दी है. सभी 53 वार्डों में कोल्ड फॉगिंग की जा रही है, साथ ही जलजमाव से निपटने के लिए मोटर पम्प भी मुहैया कराए गए है. राजधानी में बरसात के समय में जहां-तहां जल जमाव हो जाता है और उसकी वजह से मच्छर जनित रोगों का प्रकोप भी बढ़ जाता है.

जलजमाव से निपटने के लिए नगर निगम तैयार

By

Published : Jul 4, 2019, 4:00 PM IST

रांची:राजधानी में बरसात आने के साथ ही जल जमाव की समस्या आम हो जाती है.नगर निगम जलजमाव से निपटने और मच्छर जनित रोगों से बचाव की तैयारियों में जुट गया है.सभी53वार्डों में कोल्ड फागिंग की जा रही है,साथ ही जलजमाव से निपटने के लिए मोटर पम्प भी मुहैया कराए गए है.

देखें पूरी खबर
राजधानी में बरसात आने के समय में जहां-तहां जल जमाव हो जाता है और उसकी वजह से मच्छर जनित रोगों का प्रकोप भी बढ़ जाता है.ऐसे में नगर निगम साफ-सफाई के साथ-साथ जलजमाव की समस्याओं के निपटारे की तैयारी में जुट गया है.इसके लिए लगातार नगर आयुक्त और निगम पदाधिकारियों द्वारा सभी वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है और सभी समस्याओं वाले वार्डों को चिन्हित किया जा रहा है.जलजमाव की समस्या के निदान के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं,ताकि बरसात के समय में लोगों को परेशानी नहीं हो.

नगर निगम की तैयारियों को लेकर अपर नगर आयुक्त गिरजाशंकर प्रसाद ने कहा है कि वार्डों को दस जोन में बांटा गया है,सभी जोन में नियुक्त सुपरवाइजर को जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए मोटर पंप मुहैया कराए गए हैं.उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और रांची नगर निगम की टीम लगातार वार्डों के तहत घरों का निरीक्षण कर रही है,ताकि मलेरिया,डेंगू और चिकनगुनिया के लार्वा की जांच हो सके और उसे समाप्त किया जा सके.वहीं,शहर में सेक्टर वाइज प्लान तैयार किया गया है,जंहा दो-दो घण्टे विशेष सफाई अभियान चलाया जा सके,साथ ही उन्होंने शहर में जलजमाव की वजह के लिए गलत तरीके से घर बनाना और चारदीवारी निर्माण समेत कच्ची नालियों को बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details