रांची: नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम की ओर से मंगलवार को मोरहाबादी मैदान के चारों ओर से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर चलाये गए इस अभियान के क्रम में अस्थाई संरचना, बांस-बल्ली हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया.
24 घंटे का दिया समय
इस अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान शहर के बिरसा चौक से तुपुदाना तक माइकिंग की ओर से सभी अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय भी दिया गया है. अगर फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो इंफोर्समेंट टीम बड़े पैमाने पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाते हुए नियम संगत कार्रवाई शुरू करेगी.