झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर निगम का अतिक्रमण मुक्त अभियान, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी - रांची में नगर निगम ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया

रांची में मंगलवार को नगर निगम ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया, इस दौरान नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी.

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान
नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

By

Published : Nov 4, 2020, 2:50 AM IST

रांची: नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम की ओर से मंगलवार को मोरहाबादी मैदान के चारों ओर से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर चलाये गए इस अभियान के क्रम में अस्थाई संरचना, बांस-बल्ली हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया.

24 घंटे का दिया समय

इस अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान शहर के बिरसा चौक से तुपुदाना तक माइकिंग की ओर से सभी अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय भी दिया गया है. अगर फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो इंफोर्समेंट टीम बड़े पैमाने पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाते हुए नियम संगत कार्रवाई शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें-दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद

अतिक्रमण मुक्त अभियान

इससे पहले भी रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम की ओर से शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाता रहा है. ताकि अतिक्रमण की वजह से सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. साथ ही अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details