रांची:राजधानी में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत नगर निगम की ओर से शहर को प्लास्टिक फ्री करने की मुहिम छेड़ी गई है. इसी क्रम में नगर निगम ने लोगों में को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 'बनो स्वच्छता हीरो' मुहिम की शुरुआत की है.
नगर निगम को 'स्वच्छता हीरो' की तलाश, लोगों से प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की कर रहा है अपील - रांची
नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में बनो स्वच्छता हीरो से संबंधित पोस्टर लगाए हैं, जिसके माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की गई है.
क्या है 'बनो स्वच्छता हीरो'
नगर निगम ने शहर को प्लास्टिक फ्री करने और शहर में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए 'बनो स्वच्छता हीरो' मुहिम की शुरुआत की है,इस क्रम में शहर के मुख्य चौक चौराहों पर 'बनो स्वच्छता हीरो' से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं. जिसके माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से जल जीवो को पहुंचने वाले हानि की जानकारी दी गई है और पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की गई है.
डिप्टी मेयर ने क्या कहा
शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने 'बनो स्वच्छता हीरो' के मकसद को लेकर बताया कि जो लोग प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने समेत सड़क घर और अन्य जगहों को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. उन्हें स्वच्छता हीरो की उपाधि से नवाजा जाएगा.राजधानी के लोगों की जो स्वच्छता को लेकर सपना रहा है. उसे पूरा करने में भी 'बनो स्वच्छता हीरो' मुहिम कारगर साबित हो सकता है.