रांचीःराजधानी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए अभी तक रांची नगर निगम की तैयारी शुरू नहीं हुई है. साथ ही नगर निगम के पास जल संकट से निपटने के लिए संसाधन की भी बेहद कमी है. शहर के 53 वार्ड में रहने वाले लगभग 12.50 लाख आबादी के लिए मात्र 53 टैंकर ही नगर निगम के पास हैं, जिससे गर्मी के दिनों में पानी पहुंचाया जाता है. पूरी तरह गर्मी आने में समय है. बावजूद इसके टैंकर से जलापूर्ति की तैयारी अब तक शुरू नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में प्राइवेटाइजेशन का विरोध, बैंक बंद रहने से लोगों की बढ़ी परेशानी
जानकारी के अनुसार, बकरी बाजार स्थित नगर निगम के स्टोर में महीनों से मेंटेनेंस के अभाव में टैंकर खड़े हैं. वहीं, कोरोना काल में जिन टैंकरों से सेनेटाइजेशन का काम किया गया था. उन टैंकरों का मेंटेनेंस न होने की वजह से वह खराब भी हो गए हैं. अब उसी से गर्मी में जलापूर्ति भी की जाएगी, लेकिन टैंकरों की मरम्मत नहीं होने पर पानी का बड़ा हिस्सा बर्बाद भी होगा.
इसके साथ ही टैंकर में पानी भरने के लिए हाइड्रेंट प्वाइंट की संख्या भी काफी कम है. ऐसे में सिर्फ पानी के टैंकर बढ़ाने से जल संकट से निपटना आसान नहीं होगा. बल्कि, टैंकरों में पानी भरने के लिए डीप बोरिंग की भी जरूरत है. शहर के आधे से अधिक वार्डों में हरमू स्थित हाइड्रेंट प्वाइंट से ही पानी भरा जाता है. फिलहाल, वहां डीप बोरिंग की स्थिति ठीक है, लेकिन बकरी बाजार स्थित स्टोर परिसर को डीप बोरिंग सूख गई है.