रांची: रांची नगर निगम ने कोरोनाकाल में जो घोषणा निगमकर्मियों के लिए किया था उन्हें पूरा करने का भी काम किया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को कोरोना काल में मृत्यु होने पर नगर निगम स्टोर के चालक संदीप लोहरा की पत्नी को निगम की ओर से मेयर आशा लकड़ा ने एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा है.
जानकारी देती हुई मेयर आशा लकड़ा ये भी पढ़ें-लूटपाट और चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश जारी
परिजनों को सौंपी गई सहायता राशि
झारखंड में जब कोरोना संक्रमण चरम पर था उस दौरान शहर की साफ-सफाई सबसे अहम थी. ऐसे में निगमकर्मी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे थे. निगमकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए रांची नगर निगम ने घोषणा की थी कि इस कार्यकाल में किसी के साथ कोई दुर्घटना या किसी वजह से मृत्यु होती है तो उन्हें एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. ऐसे में रांची नगर निगम ने स्टोर चालक की मृत्यु को लेकर अपने वादे को पूरा करते हुए मृतक के आश्रितों को सहायता राशि सौंपी है.
निगमकर्मी संदीप लोहरा की पत्नी को मदद
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रहे. ऐसे में मार्च, अप्रैल और मई महीने में काम करने वाले सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए वेतन के अलावे 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई. साथ ही घोषणा की गई थी कि इस दौरान किसी की भी मृत्यु होती है तो उन्हें एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 3 महीने पहले नगर निगम के स्टोर के चालक संदीप लोहरा की मौत हो गई थी. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी पत्नी दीपा देवी को सहायता राशि दी गई है. इसके साथ ही उन्हें डेली वेजेस पर कुछ काम मिल सके. इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.