रांचीः 7वें वेतनमान की एक सूत्री मांग को लेकर रांची नगर निगम के 400 कर्मचारी 22 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसके लिए सभी लगातार आंदोलनरत रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. वहीं, सोमवार को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने हड़ताल की घोषणा की है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार से रांची नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने सातवें वेतनमान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. इससे पहले भी कर्मचारी संघ ने सांकेतिक रूप से काम ठप किया है. लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है. ऐसे में निगम के कर्मचारी संघ इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.