रांची:जिला में बुधवार को नगर निगम परिषद की बैठक हुई. बैठक में टैक्स कलेक्शन की नई एजेंसी श्री पब्लिकेशन के मामले को लेकर मेयर और नगर आयुक्त के बीच कुछ देर के लिए तीखी कानूनी बहस हुई. इस दौरान मेयर और नगर आयुक्त ने कानूनी प्रावधान को लेकर अपनी बातों को रखा.
जल्द सुलझाया जाएगा विवाद
बैठक में निगम परिषद के सदस्यों ने इस विवाद को सुलझाने के लिए मेयर, नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर को अधिकृत किया है. ऐसे में गुरुवार को श्री पब्लिकेशन एजेंसी को लेकर बैठक की जाएगी और विवाद सुलझाया जाएगा.
15 दिनों में समस्या का समाधान
हालांकि, निगम परिषद की बैठक में मुख्य रूप से दशहरा, दीपावली और छठ में शहर की साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई, जिसमें वार्ड पार्षदों ने अपनी समस्याओं को रखा. इसे लेकर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि पार्षदों के मांग पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही टेक्निकल पहलू की समस्याओं को 15 दिनों के अंदर निष्पादित किया जाएगा.
पढ़ेंःटॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
बेहतर व्यवस्था बहाल
मेयर आशा लकड़ा ने श्री पब्लिकेशन एजेंसी के मामले पर कहा कि तकनीकी और कानूनी जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि रांची का राजस्व कैसे प्राप्त किया जा सकता है. वहीं 5 महीने बाद हुई बैठक को लेकर कहा कि देर आए दुरुस्त आए. सच्चाई को कोई छुपा नहीं सकता है. जनता की भी निगाहें नगर निगम पर है. ऐसे में उन्होंने आश्वस्त किया है कि दशहरा, दीपावली और छठ में नगर निगम की ओर से बेहतर व्यवस्था बहाल किए जाएंगे.
बेहतर होगी साफ-सफाई
उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र में 180 पूजा पंडाल है, जहां तीनों टाइम में सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई का काम किया जाएगा. साथ ही छठ तलाब की सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त होगी. दीपावली और छठ में सबसे ज्यादा कचरा निकलता है. ऐसे में कचरा उठाने वाली गाड़ियों को बढ़ाने की भी बात कही गई है ताकि साफ-सफाई बेहतर हो सके.
नहीं लगेंगे सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कई महीनों से बैठक नहीं हो पा रही थी. अब सार्थक तरीके से बैठक की गई है और कई निर्णय लिए गए हैं. प्रत्येक महीने प्रथम सप्ताह में स्टैंडिंग कमिटी और प्रत्येक महीने के चौथे सप्ताह में बोर्ड की बैठक होगी. कोरोना काल में जो कार्यालय, दुकान, प्रतिष्ठान नहीं खुले उनपर सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज नहीं लगेंगे, इस पर भी मुहर लगी है.
टीम वर्क की तरह काम करेगी नगर निगम
बैठक में नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि महत्वपूर्ण एजेंडा दशहरा, दीपावली और छठ पर्व की तैयारी को लेकर था. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं बहाल की जाएंगी. नगर निगम अच्छे माहौल में टीम वर्क की तरह काम करेगी और रांची नगर निगम के पॉजिटिव रिजल्ट देखने लगेंगे.
कोर्ट का फैसला सर्वोपरि
उन्होंने विवाद के मामले पर कहा कि आधिकारिक जीवन में कई चीजें घटित होती हैं, ऑफिशियल असाइनमेंट मिलता है, उसमें प्रोफेशनल इश्यू होते हैं. लेकिन निगम परिषद की बैठक लोकतांत्रिक तरीके से हुई है और आधिकारिक क्षमता में टीम के साथ काम किए जा रहे हैं. उन्होंने श्री पब्लिकेशन के मामले पर कहा कि मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा. कोर्ट जो भी फैसला लेगी वो सर्वोपरि होगा.