झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम परिषद की बैठक में 17 एजेंडो पर चर्चा, सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए बनी नियमावली - Deepawali

रांची नगर निगम परिषद की बैठक मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 17 एजेंडों पर चर्चा की गई. बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए नियमावली भी बनाई गई. जिस पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

रांची नगर निगम परिषद की बैठक

By

Published : Oct 23, 2019, 6:08 PM IST

रांची: नगर निगम परिषद की बैठक बुधवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कुल 17 एजेंडों पर चर्चा की गई है. वहीं, सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए नियमावली बनाई गई और इस पर चर्चा भी की गई है, ताकि उसके इस्तेमाल और उससे संबंधित फाइन को लेकर प्रस्ताव पारित किए जा सके.

रांची नगर निगम परिषद की बैठक


निगम परिषद की बैठक को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि पिछले बैठक में संपुष्टि और अनुपालन प्रस्ताव आया था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के पथ मद और नागरिक सुविधा को लाया गया है. जिसके तहत 95 योजना के घटनोत्तर स्वीकृति के लिए चर्चा हुई है.


सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए बनी नियमावली
मेयर आशा लकड़ा ने देशभर में प्लास्टिक बैन को लेकर कहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए निगम नियमावली बना रही है. जिस पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके तहत इस पर बैन कैसे लगाया जाए और इसे इम्प्लीमेंट कैसे करेंगे, इस पर प्लान तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बोले कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत, 'जब जागो तभी सवेरा'

बिल्डिंग मेटेरियल के मैनेजमेंट पर भी चर्चा
वहीं, उन्होंने बताया कि इधर-उधर फेंके जाने वाले बिल्डिंग मेटेरियल का मैनेजमेंट कैसे हो इस पर भी चर्चा हुई है. वहीं, सेप्टिक टैंक की सफाई के बाद उसे झिरी में फेंका जाता है, उसके लिए प्लांट लगाए जाने पर भी बात हुई और प्रस्ताव पारित किए गए हैं.


छठ और दीपावली की सफाई के लिए 25 हाइवा गाड़ी
छठ और दीपावली को लेकर 25 हाइवा गाड़ी बढ़ाई जाएगी ताकि अच्छी तरह से साफ-सफाई हो सके. वहीं, हर जोन में एक JCB मुहैया करायी जाएगी. जिससे छठ और दीपावली में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ रह सके. इसी के मद्देनजर प्रत्येक वार्ड में 10 झाड़ू करने वाले सफाईकर्मी स्पेशली तैनात किए जाएंगे, साथ ही संविदा पर रखे गए कनीय अभियंता के मानदेय वृद्धि को लेकर राज्य सरकार और निगम के मानदेय के बीच समन्वय स्थापित कर मानदेय का प्रस्ताव भी लाया गया है.


जल्द होगा राजधानी प्लास्टिक मुक्त
वहीं, मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर निगम राजधानी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. दुर्गा पूजा के दौरान भी 153 पूजा पंडालों में प्लास्टिक मुक्त पूजा संपन्न करवाने में सफलता हासिल की गई है. इसके साथ ही निगम ने 5 लाख कपड़े की थैलियां भी बांटी है. इसके साथ ही प्लास्टिक के विकल्प के रूप में सेलोफिन के इस्तेमाल का डेमो भी परिषद की बैठक के दौरान दिया गया. जिससे इसका इस्तेमाल कर प्लास्टिक को रिप्लेस किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details