झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्या आप घर में जमा पुराने मोबाइल या कंप्‍यूटर-लैपटॉप से हैं परेशान, तो आपके काम की है यह खबर - e-waste dumping spots fixed in ranchi

रांची नगर निगम ने ई-कचरा के निपटारे की समस्या के लिए एक पहल की है. नगर निगम ने ई कचरा इकट्ठा करने के लिए राजधानी रांची में 5 जगहों पर केंद्र बनाया है, जहां लोग ई-कचरा जमा करा सकेंगे.

Municipal corporation built 5 centers to collect e-waste in ranchi
Municipal corporation built 5 centers to collect e-waste in ranchi

By

Published : Dec 8, 2020, 5:43 PM IST

रांची: देशभर में ई-कचरे की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में रांची नगर निगम ने रांची शहरवासियों के ई-कचरा के निपटारे के लिए एक नई पहल की है. इसके तहत ई-कचरा जमा करने के लिए पांच स्थानों को चिन्हित कर समय निर्धारित किया गया है, ताकि लोग ई-कचरे को वहां जमा करा सकें.

देखें पूरी खबर

ई-कचरा का निपटारा

दरअसल, लोग घरेलू कचरे के साथ ही कचरे को भी यहां-वहां फेंक देते हैं या फिर नगर निगम की कचरा कलेक्ट करने वाली गाड़ियों में डाल देते हैं. ऐसे में ई-कचरा का निपटारा सही तरीके से नहीं हो पाता है. इसे ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम ने नई पहल की है, जिसके तहत ई-कचरा जमा करने के लिए शहर में पांच स्थानों को चिन्हित कर समय निर्धारित किया गया है. उन स्थानों पर लोग ई-कचरा जमा कर सकते हैं, जिसे वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने के लिए काम कर रहीं एजेंसियों को दिए जाने की भी योजना बनाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर पहुंचे सांसद दीपक प्रकाश, झारखंड सरकार पर जमकर बोला हमला

क्या है उप नगर आयुक्त का कहना

उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने ई-कचरा के निपटारे को लेकर बताया कि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप या उससे जुड़े सामान को लोगों की ओर से अन्य कचरे के साथ फेंक दिया जाता है. ऐसे में रांची नगर निगम ने प्रयास किया है कि नगर निगम क्षेत्र में ही ई-कचरे को कलेक्ट किया जाए, जिसके बाद उस ई-कचरे को निपटारा करने वाली नेशनल या रीजनल लेवल की कंपनी के साथ टाईअप कर उन्हें दिया जाएगा, ताकि उसका साइंटिफिक तरीके से निपटारा किया जा सके. उन्होंने बताया कि इससे सही तरीके से ई कचरा का निपटारा भी होगा. साथ ही ई-कचरा से हो रही समस्या का निदान भी होगा. फिलहाल, ई-कचरा कलेक्शन का काम किया जा रहा है और डिस्पोजल के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

यहां जमा कराएं कचरा

इसके तहत रांची नगर निगम क्षेत्र के नागा बाबा खटाल, हरमू, मोराबादी, कांटा टोली और खेलगांव एमटीएस में ई-कचरा जमा किए जाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है. जहां सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक इसे जमा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details