रांची:नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार ने मंगलवार को बड़ा तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में इंजिनियर्स और नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों को बड़ा तालाब से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए.
आयुक्त ने पदाधिकारियों को बड़ा तालाब में अधूरे कार्यों को पूरा कराने, जलकुंभी की सफाई और बड़ा तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ उप नगर आयुक्त शंकर यादव, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता मौजूद रहे.