रांची: नगर निगम जल्द ही म्युनिसिपल बॉन्ड लाने की तैयारी में है. लगभग 200 करोड़ रुपये का यह बॉन्ड लाया जा रहा है. जिसे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कराया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- दिव्यांग परीक्षार्थियों को समय सीमा में मिलेगी छूट, जेएसी करेगी विशेष व्यवस्था
बनेंगे शॉपिंग मॉल
रांची नगर निगम मार्केट से 200 करोड़ रुपये जुटाएगी जो नागरिक सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च की जाएगी. इसके साथ ही इस फंड से नगर निगम शॉपिंग मॉल समेत पार्किंग स्थल का निर्माण करेगी. देशभर में कई नगर निगम अब तक अपना म्युनिसिपल बॉन्ड जारी कर चुके हैं. ऐसे में अब रांची भी इन शहरों में जल्द शामिल होगा.
वहीं रांची नगर निगम अगर 200 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करती है तो केंद्र सरकार की तरफ से भी उन्हें 26 करोड़ों रुपये मिलेंगे, जो शहर के विकास पर खर्च होंगे. इसे लेकर नगर आयुक्त ने नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जल्द ही बॉन्ड की ब्याज दर और इसकी कीमत तय होगी. नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि आने वाले 5 से 6 महीने के अंदर नगर निगम का भी बॉन्ड जारी कर दिया जाएगा.