रांची: राजधानी में नगर निगम लगातार अवैध तरीके से बिना नक्शे के बन रहे भवनों की जांच कर रही है. इसके तहत गुरुवार को अवैध तरीके से 24 निर्माणाधीन भवन जांच में पाए गए है, जबकि 34 भवन पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की गई है, साथ ही 42 भवनों से 24 घंटे के अंदर नक्शा और कागजात की मांग की गई हैं.
नगर निगम के टाउन प्लानर मनोज कुमार ने बताया कि लगातार बिना नक्शे के भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत हरमू और अरगोड़ा इलाके में जांच की गई. जिसमें कई निर्माणाधीन भवन बिना नक्शे के बनाए जा रहे हैं. उन सभी को नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे के अंदर सही कागजात निगम में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.