झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 फरवरी से झारखंड में भी खुल सकते हैं सिनेमा हॉल, आपदा प्रबंधन की बैठक में फैसला संभव - आपदा प्रबंधन की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन का फैसला

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल मार्च में सारे सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे. एक अक्टूबर से कई राज्यों में सिनेमा घर खुल गए थे, लेकिन झारखंड में संक्रमण का अधिक खतरा होने की वजह से सिनेमा हॉल बंद रखने का निर्णय लिया गया था. 5 फरवरी को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन की बैठक होगी, जिसमें सिनेमा हॉल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा.

multiplex may open in jharkhand with full strength
झारखंड में पूरी क्षमता से खुलेंगे सिनेमा हॉल

By

Published : Feb 4, 2021, 4:36 PM IST

रांची:देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. इसी को लेकर केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक झारखंड में भी जल्द सिनेमा हॉल और पार्क को पूरी क्षमता के साथ खोला जा सकता है.

सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और पीवीआर खोलने को लेकर 5 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक बैठक होगी. इसमें यह तय किया जाएगा कि अनलॉक की प्रक्रिया को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए और लोग मल्टीप्लेक्स का आनंद ले सकें. मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल बंद होने के कारण सरकार को भी राजस्व में नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें:आदिवासी बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है एकलव्य आवासीय विद्यालय, द्रोणाचार्य की भूमिका में केंद्र सरकार

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल मार्च में ही सारे सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे. इसके बाद 30 सितंबर को केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक-5 को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. एक अक्टूबर से कई राज्यों में सिनेमा हॉल खुल गए थे लेकिन, वैसे राज्य जहां संक्रमण का खतरा अधिक था वहां सरकार ने सिनेमा हॉल बंद रखने का फैसला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details