रांची:देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. इसी को लेकर केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक झारखंड में भी जल्द सिनेमा हॉल और पार्क को पूरी क्षमता के साथ खोला जा सकता है.
सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और पीवीआर खोलने को लेकर 5 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक बैठक होगी. इसमें यह तय किया जाएगा कि अनलॉक की प्रक्रिया को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए और लोग मल्टीप्लेक्स का आनंद ले सकें. मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल बंद होने के कारण सरकार को भी राजस्व में नुकसान हो रहा है.