पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की है. एक घंटे तक मांझी (Jitan Ram Manjhi) आवास में ही दोनों की बातचीत हुई. मुलाकात के बाद बाहर निकले तो उन्होंने मांझी के ब्राह्मण पर दिए गए विवादित बयानों पर कहा कि उन्होंने खेद प्रकट किया है. अब इसे तूल देने की जरूरत नहीं है. इस मुलाकात में दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात भी हुई है. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का मानना है कि दोनों यूपी में साथ चुनाव लड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें-जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'
'पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी मेरे अभिभावक समान हैं. मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर चर्चा करनी थी. कोई कुछ करे उससे हमें क्या मतलब है. हम फूलनदेवी को अपना आदर्श मानते हैं. इसपर लोग जो बोलते हैं, बोलने दीजिये. यूपी में हम अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे, जिसकी तैयारी चल रही है. मांझी जी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए. लेकिन उन्होंने खेद प्रकट कर दिया है, तो लोगों को भी अब सोचना चाहिए कि इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दे. लेकिन लोग इसे तूल दे रहे हैं, वो गलत है. मांझी जी का कभी भी ये नजरिया नहीं रहा कि किसी को ठेस पहुंचाएं. जो लोग ऐसा प्रचारित कर रहे हैं वो गलत है.'-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
मांझी और सहनी की बातचीत को लेकर हम प्रवक्ता ने कहा है कि यूपी चुनाव को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP chief Mukesh Sahni) और जीतन राम मांझी में बात हुई है. यूपी में हमलोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इस पर चर्चा हुई है. वैसे मुकेश सहनी ने इन सब बातों की चर्चा अपने बयानों में नहीं की है.