झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मुकेश कुमार ने नए नगर आयुक्त का संभाला पदभार, कहा- बेहतर कार्य के लिए टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल

रांची में मंगलवार को नए नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. जहां आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के कार्य में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा.

ranchi news
नए नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया

By

Published : Jul 21, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 9:21 PM IST

रांची:नगर निगम के आयुक्त पद पर मुकेश कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही निवर्तमान आयुक्त मनोज कुमार को निगम पदाधिकारियों ने विदाई दी और नए आयुक्त का स्वागत किया.


नए आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण
इस मौके पर नए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि रांची शहर में निगम के कार्यों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने चुनौती पूर्ण कोरोना काल को लेकर कहा है कि शहर को स्वच्छ रखने और कोरोना की रोकथाम के लिए टीम वर्क में काम किया जाएंगे.


इसे भी पढ़ें-झारखंड में वनरक्षी पद नियुक्ति के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, जवाब पेश करने का आदेश


नगर निगम के काम में किया जाए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
इसी के साथ आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आईटी सेक्टर पर फोकस करते हुए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर निगम के कार्यों को बेहतर बनाया जाएगा. वहीं, शहर के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को बहाल किया जाएगा.


निदेशक कृषि के रूप में नई पारी की शुरुआत
बता दें कि नगर निगम के निवर्तमान आयुक्त मनोज कुमार को निदेशक कृषि बनाया गया है. अगस्त 2018 में उन्होंने नगर निगम के आयुक्त के रूप में पदभार संभाला था. अब वह निदेशक कृषि के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे.

Last Updated : Jul 21, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details