झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मोहर्रम के जुलूस में दिखा देशभक्ति का रंग, दिया आपसी भाईचारे का संदेश - हजरत इमाम हुसैन

राज्यभर में मोहर्रम को लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाया. इस अवसर पर झारखंड के कई जिले में ताजिये जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम युवाओं के द्वारा तलवारबाजी और लाठी-भाला से युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया.

मोहर्रम का जुलूस

By

Published : Sep 11, 2019, 7:56 AM IST

पाकुड़/गिरिडीह/धनबाद/जामताड़ा/लातेहार/चाईबासा/दुमका: मंगलवार को राज्यभर में मोहर्रम को लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाया. इस अवसर पर राज्य के कई जिले में ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम युवाओं ने तलवारबाजी और लाठी-भाला से युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया.

मोहर्रम का जुलूस

भाईचारे के साथ निकला मोहर्रम जुलूस

पाकुड़ जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार, आसंडीपा, हाटपाड़ा के कई स्थानों से ताजिया जुलूस निकाला गया. मुस्लिम समुदाय के अनुसार, मोहर्रम की दसवीं तारीख यौम-ए-आशुरा के दिन को लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान एसपी राजीव रंजन सिंह हरिणडांगा बाजार मोहर्रम कमेटी द्वारा निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों की हौसला अफजाई करते दिखे. उन्होंने जुलूस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया.

गिरिडीह में मोहर्रम जुलूस

ये भी पढ़ें:- रांची में युवक ने की आत्महत्या, दादा और पिता भी कर चुके हैं सुसाइड

एसडीएम और एसडीपीओ की मॉनिटरिंग

गिरिडीह के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया और बिरनी प्रखंड समेत कई जगहों पर तजिया जुलूस निकाला गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाया. इसे लेकर मुस्लिम बहुल गांवों में ताजिये जुलूस निकाला गया. एसडीएम राम कुमार मंडल और एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिनभर मॉनिटरिंग की. वहीं, बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ आशुतोष ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल-बल के साथ मोहर्रम जुलूस में उपस्थित रहे.

धनबाद में मोहर्रम जुलूस

वहीं, धनबाद जिले के बाघमारा थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में थाना क्षेत्र में रहबर कमेटी पुराना अखाड़ा, अकबर कमिटी खोहाड़ मोहल्ला और मिल्लत कमेटी तेलोटांड़ के अखाड़ा खिलाड़ियों द्वारा देश भक्ति, अस्त्र शस्त्र, वेशभूषा आदि पर एक से बढ़कर एक करतब दिखाने का काम किया.

इस दौरान अकबर कमेटी द्वारा प्रस्तुत मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है जैसे गीतों पर कलाबाजी का प्रदर्शन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान अकबर कमेटी खोहाड़ मोहल्ले ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर कब्जा जमाने का काम किया. जबकि दूसरे स्थान पर मिल्लत कमेटी तेलोटांड़ रही. वहीं, रहबर कमेटी पुराना अखाड़ा तीसरे स्थान पर रहा.

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के रांची दौरे की तैयारी पूरी, वन-धन और किसान मानधन सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात

विधायक ने जुलूस के दौरान सरकार पर साधा निशाना

जामताड़ा में मोहर्रम पर भव्य अखाड़ा निकाला गया, जो जिले के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. अखाड़ा में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आपसी भाईचारगी का संदेश दिया. स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने इस मौके पर बीजेपी सरकार पर हेलमेट के नाम पर युवाओं और पुलिस के बीच लड़ाई लड़ाने का काम करने का आरोप लगाया. विधायक इरफान अंसारी ने नए मोटर एक्ट को वापस लेने की मांग भी की.

लातेहार में मोहर्रम जुलूस

लातेहार में ताजिया मिलान

लातेहार में शांति व्यवस्था के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम मनाया.10 दिनों के इस पर्व में मुस्लिम समुदाय के द्वारा एक से बढ़कर एक ताजिया निर्माण कर झांकी निकाली गई. जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत पोखरी मैदान में प्रत्येक वर्ष होने वाला मोहर्रम मिलन समारोह इस बार भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां लगभग 50 से अधिक की संख्या में छोटे-बड़े ताजिया के साथ हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्म की महिला, पुरुषों के साथ-साथ दूरदराज से आए लोग भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव की रणनीति में जुटी बीजेपी, ओम माथुर और नंदकिशोर यादव ने समिति सदस्यों के साथ की बैठक

चाईबासा के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में साधुडीह, बेलटिकरी और हथनामा गांव में हर्षोल्लास के साथ मोहर्रम मनाया गया. इस अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में भाईचारे का परिचय दिया. इस दौरान इमाम हुसैन की याद में सादगी के साथ मोहर्रम जुलूस निकाला गया. मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम, हसन-हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली, करबला दूर है जाना जरूर है सहित कई नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details