रांचीः सऊदी अरब से सकुशल वापस लौटे मोहम्मद मुफीज ने झारखंड मंत्रालय में रघुवर दास से मिलकर धन्यवाद दिया. रघुवर दास ने भी मुफीज को अपने देश और राज्य में परिवार के साथ रहकर काम करने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने उसे राजधानी में ही अपना गैराज खोलकर काम करने को कहा.
बता दें कि पिछले दिनों मोहम्मद मुफीज काम की तलाश में सऊदी अरब गया था. जहां वह मोटे तनख्वाह की लालच में परदेस में फंस गया था. जिसे राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय ने पहल कर अपने वतन सकुशल वापस लाया.
वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कुछ लोग गलत जानकारी देकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार जल्द विदेश भवन खोलेगी. जहां विदेश जाने वालों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. नौकरी देने वाले कंपनी के साथ एग्रीमेंट की जानकारी यहां भी रहेगी. जिससे किसी को ठगी का शिकार न होना पड़े.
ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का निधन, झारखंड कांग्रेस ने जताया दुख
उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार राज्य के लोग नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने और उन्हें अपने ही राज्य में रहकर काम करने का मौका मिले. मुख्यमंत्री ने सऊदी अरब से लौटे मोहम्मद मुफीज को शुभकामनाएं और बधाई दी. वहीं, मोहम्मद मुफिज ने भी मुख्यमंत्री को वतन वापसी पर धन्यवाद दिया.