झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सऊदी अरब से सकुशल लौटे मुफीज ने रघुवर दास से की मुलाकात, दिया धन्यवाद

सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए मोहम्मद मुफीज ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. मुलाकात कर उन्होंने सीएम को मदद के लिए धन्यवाद दिया. सीएम ने मुफीज को सलाह दी कि वह परिवार के बीच रहकर काम करे. वहीं, उन्होंने इन मामलों को देखने के लिए विदेश भवन खोलने की बात कही.

सीएम के साथ मोहम्मद मुफीज

By

Published : Aug 20, 2019, 11:12 AM IST

रांचीः सऊदी अरब से सकुशल वापस लौटे मोहम्मद मुफीज ने झारखंड मंत्रालय में रघुवर दास से मिलकर धन्यवाद दिया. रघुवर दास ने भी मुफीज को अपने देश और राज्य में परिवार के साथ रहकर काम करने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने उसे राजधानी में ही अपना गैराज खोलकर काम करने को कहा.

बता दें कि पिछले दिनों मोहम्मद मुफीज काम की तलाश में सऊदी अरब गया था. जहां वह मोटे तनख्वाह की लालच में परदेस में फंस गया था. जिसे राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय ने पहल कर अपने वतन सकुशल वापस लाया.

वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कुछ लोग गलत जानकारी देकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार जल्द विदेश भवन खोलेगी. जहां विदेश जाने वालों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. नौकरी देने वाले कंपनी के साथ एग्रीमेंट की जानकारी यहां भी रहेगी. जिससे किसी को ठगी का शिकार न होना पड़े.

ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का निधन, झारखंड कांग्रेस ने जताया दुख

उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार राज्य के लोग नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने और उन्हें अपने ही राज्य में रहकर काम करने का मौका मिले. मुख्यमंत्री ने सऊदी अरब से लौटे मोहम्मद मुफीज को शुभकामनाएं और बधाई दी. वहीं, मोहम्मद मुफिज ने भी मुख्यमंत्री को वतन वापसी पर धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details