रांचीः गुरुवार को अंबाला एयरबेस पर राफेल लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया गया. इस दौरान फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. राफेल का लड़ाकू विमान वायुसेना में शामिल होना भारत-फ्रांस संबंध में मजबूती का प्रमाण है. इस अवसर भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने ट्वीट कर बधाई दी है.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का ट्वीट इसे भी पढ़ें-रामगढ़: धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार, सरकार को लगाई जा रही करोड़ों की चपत
माही ने किया ट्वीट
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ट्वीट में कहा कि 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 4.5 पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के शामिल होने के साथ ही इन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर पाइलट भी मिल गए हैं. हमारे काबिल पाइलटों के हाथ और भारतीय वायु सेना के अलग-अलग विमानों के बीच इस विमान की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी.”
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का ट्वीट वहीं, धोनी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि '17वीं स्कवॉड्रन को शुभकामनाएं और उम्मीद करता हूं कि राफेल, मिराज 2000 के सर्विस रिकॉर्ड को तोड़े, लेकिन सुखोई-30MKI अभी भी मेरी पसंदीदा है. अब जवानों को डॉगफाइट के लिए एक और नया लक्ष्य मिल गया है.'