झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर हो कार्रवाई, सांसद संजय सेठ ने सीएम सोरेन को लिखा पत्र - सांसद संजय सेठ ने सीएम सोरेन को लिखा पत्र

झारखंड में कोरोना जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत और कालाबाजारी पर भाजपा सांसद संजय सेठ ने सीएम सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है. विशेष रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन की ओर इशारा किया है.

सांसद संजय सेठ
सांसद संजय सेठ

By

Published : Apr 22, 2021, 10:27 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना जीवन रक्षक दवाओं को लेकर सूबे की सोरेन सरकार लगातार आलोचना झेल रही है. विपक्ष भी गाहे बगाहे सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. राज्य में खासकर रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हालात अत्यंत गंभीर हैं. कई अस्पतालों में मरीजों के परिजनों इसके लिए भटक रहे हैं. राज्य में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप लग रहे हैं.

सांसद संजय सेठ का पत्र

यह भी पढ़ेंःझारखंड में 1824 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की होगी व्यवस्था, सीएम हेमंत ने दी जानकारी

इस संबंध में रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने सीएम सोरेन को पत्र लिखकर कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड में कोरोना जीनव रक्षक दवाओं की किल्लत अत्यंत चिंता का विषय है. हाई कोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लिया है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड को रेमडेसिविर के 15417 डोज मिलेंगे

साथ ही किस अस्पताल में कितनी जीवन रक्षक दवाएं मुहैया कराई गईं हैं इसका भी विवरण भी रहना चाहिए. उनकी उपयोगिता से संबंधित प्रमाणपत्र उस अस्पताल से मांगा जाना चाहिए. सांसद संजय सेठ ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अनेक सुझाव देते हुए इन पर जल्द से जल्द अमल करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details