नयी दिल्लीः झारखंड में कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति जारी है. एक ओर राज्य सरकार केंद्र सरकार पर पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध न कराने का आरोप लगा रही हैं वहीं भाजपा ने इससे इंकार किया है. राजधानी रांची से BJP सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में वैक्सीन की कमी नहीं है. संकट के इस दौर में केंद्र सरकार झारखंड की हरसंभव मदद कर रही है.
प्रतिक्रिया देते सासंद संजय सेठ यह भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीन का टोटा खत्म, आ गई कोविशील्ड की खेप, रांची के खाते में सबसे ज्यादा वैक्सीन
केंद्र सरकार मांग के अनुरूप वैक्सीन मुहैया करा रही है. उन्होंने झारखंड सरकार के आरोपों को निराधार भी बताया. दरअसल राज्य सरकार ने आरोप लगाया गया था कि राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी है एवं केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.
सांसद संजय सेठ ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अस्पताल में बेड की कमी है. बेड की कमी के कारण संकट गहराया रहा है. लोगों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट एवं भगवान भरोसे है.
झारखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामले
उन्होंने रांचीवासियों से अपील की है कि सावधान व सतर्क रहें. मास्क लगाकर रहिये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करिए. रांचीवासियों से मेरा आग्रह है की वैक्सीन सेंटर पर जाएं और वैक्सीन जरूर लें.
बता दें पूरे झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं खासकर रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है. गुरुवार को राज्य में 1,882 मरीज मिले जिसमें रांची से अकेले 858 मरीज मिले हैं.