झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेल मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ, रांची रेलवे स्टेशन के विकास पर की चर्चा - Ranchi News

रांची सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात (MP Sanjay Seth met Railway Minister Ashwani Vaishnav) की हैं. मुलाकात के दौरान रांची रेलवे स्टेशन के विकास पर चर्चा की. इसके साथ ही रांची संसदीय क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण की मांग की है. रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में शीघ्र समाधान निकाला जाएगा.

MP Sanjay Seth met Minister Ashwani Vaishnav
MP Sanjay Seth met Minister Ashwani Vaishnav

By

Published : Dec 14, 2022, 9:15 AM IST

रांची: सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात (MP Sanjay Seth met Railway Minister Ashwani Vaishnav) की. इस मुलाकात के दौरान सांसद ने रेल मंत्री से रांची संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के विकास पर चर्चा की. इसके साथ ही सांसद ने चांडिल, खलारी, टाटीसिल्वे, सिल्ली, पिस्का नगड़ी सहित अन्य स्टेशनों के विकास के साथ साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार और ट्रेन ठहराव आदि मुद्दे मंत्री के समक्ष रखी.



यह भी पढ़ें:रेल मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ, जल्द शुरू होगी रांची जमशेदपुर शटल ट्रेन

सांसद ने ट्रेन ठहराव नहीं होने से हो रही समस्याओं से रेल मंत्री को अवगत कराया. इसके अतिरिक्त रांची लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बनने वाले रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास को लेकर विस्तृत चर्चा की. रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने रांची लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना है और उसके त्वरित समाधान की दिशा में पहल करने की बात कही हैं. बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

रांची संसदीय क्षेत्र में बनेंगे पीएमजीएसवाई से सड़क:प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रांची संसदीय क्षेत्र में 216.33 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा. इसके अलावा ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा. सांसद ने कहा कि 54 सड़कों को मरम्मतिकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह बड़ी सौगात दी है, जिससे रांची संसदीय क्षेत्र के खूंटी, सरायकेला खरसावां और रांची जिले के करीब 216.33 किलोमीटर की 25 सड़कों का निर्माण होगा. इन सड़कों के निर्माण की लंबे समय से मांग स्थानीय लोगों कर रहे थे, जिसे केंद्र सरकार पूरा करेगी.

कौन कौन क्षेत्र शामिल: राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सड़कों की मरम्मती कार्य की मांग की गई थी, जिसे स्वीकृति दी गई है. इन सड़कों में अनगड़ा प्रखंड के मसारीजारा हेसलाबेरा, बुढ़मू प्रखंड के गुरुगाई- खिजुरटोला, कांके प्रखंड के खटंगा पतगाई, नामकुम के तेतरी-साहेरा, ओरमांझी के रानीजोड़ा- मधुकम, रातु के बिजुलिया मोड़ से तिगरा पथ के मरम्मती कार्य शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details