रांची: सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात (MP Sanjay Seth met Railway Minister Ashwani Vaishnav) की. इस मुलाकात के दौरान सांसद ने रेल मंत्री से रांची संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के विकास पर चर्चा की. इसके साथ ही सांसद ने चांडिल, खलारी, टाटीसिल्वे, सिल्ली, पिस्का नगड़ी सहित अन्य स्टेशनों के विकास के साथ साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार और ट्रेन ठहराव आदि मुद्दे मंत्री के समक्ष रखी.
यह भी पढ़ें:रेल मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ, जल्द शुरू होगी रांची जमशेदपुर शटल ट्रेन
सांसद ने ट्रेन ठहराव नहीं होने से हो रही समस्याओं से रेल मंत्री को अवगत कराया. इसके अतिरिक्त रांची लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बनने वाले रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास को लेकर विस्तृत चर्चा की. रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने रांची लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना है और उसके त्वरित समाधान की दिशा में पहल करने की बात कही हैं. बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.