रांची: बिहार की तरह झारखंड में भी होमगार्ड जवानों को सुविधा मिलनी चाहिए.सरकार को तुरंत उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए. यह कहना है सांसद संजय सेठ का. वे धरने पर बैठे होमगार्ड जवानों से मिलने गए थे.अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे होमगार्ड जवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंःसरकार के कामकाज पर बरसे बाबूलाल मरांडी, 2020-21 के बजट खर्च का मांगा ब्योरा
इधर धरनास्थल पर पहुंचे रांची सांसद संजय सेठ ने होमगार्ड के जवानों से मुलाकात कर समुचित समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस दौरान संजय सेठ ने कहा कि राज्य सरकार को आंदोलनरत होमगार्ड जवानों से बात करनी चाहिए और इनके समाधान की दिशा में कार्य करना चाहिए था.
राज्य में इतनी बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान हैं. इन पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी है. बड़ी संख्या में महिलाएं भी होमगार्ड में शामिल हैं. सरकार को इनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए.
दैनिक मानदेय बढ़ाने की मांग
संजय सेठ ने कहा कि पूर्व की रघुवर दास की सरकार ने होमगार्ड के जवानों का दैनिक मानदेय बढ़ाने का काम किया था और इनका जीवन बेहतर हो, इस दिशा में सरकार काम करने के लिए प्रयासरत थी परंतु वर्तमान सरकार होमगार्ड के जवानों और उनके परिवारवालों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.
उन्होंने सरकार से बिहार सरकार की तरह होमगार्ड के जवानों को सरकारी विभागों में प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कई संस्थानों में निजी सुरक्षा एजेंसियों से सेवा ले रही है, जबकि हमारे पास प्रशिक्षित जवान हैं.