झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संजय सेठ, आशा लकड़ा समेत 27 लोगों को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, अदालत ने दी अग्रिम जमानत - झारखंड विधानसभा

सांसद संजय सेठ और मेयर आशा लकड़ा सहित 27 प्रदर्शनकारियों को झारखंड हाईकोर्ट से अग्रीम जमानत मिली है. झारखंड विधानसभा में नवाज कक्ष के विरोध में इन बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया था. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

MP Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ और मेयर आशा लकड़ा सहित 27 लोगों को झारखंड हाईकोर्ट से मिली राहत

By

Published : Feb 22, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 3:47 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा में नवाज कक्ष बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन के मामले में आरोपी रांची के सांसद संजय सेठ और मेयर आशा लकड़ा सहित 27 लोगों को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है. अदालत ने उन्हें 25-25 हजार के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दी है.

यह भी पढ़ेंःनमाज के लिए आवंटित कमरे पर जारी है भाजपा का विरोध, सदन के बाहर विधायकों ने किया प्रदर्शन

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव सहित 27 आरोपियों की अग्रिम जमानत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत से अग्रिम जमानत देने की गुहार लगाई. उन्होंने अदालत को बताया कि यह आरोप गलत है और राजनीति से प्रेरित होकर आरोप लगाया गया है. इसलिए सभी आरोपियों को अग्रिम जमानत दी जाए. अदालत ने याचिकाकर्ता के आग्रह को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत दे दी है.

जानकारी देते पूर्व महाधिवक्ता

विधानसभा में नवाज पढ़ने के लिए नवाज कक्ष बनाए गए थे. इस नवाज कक्ष के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे बीजेपी नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में अग्रिम जमानत को लेकर सिविल कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दी थी. इसके बाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी, जिस पर आदालत ने सुनवाई के बाद अग्रिम जमानत दी है.

Last Updated : Feb 22, 2022, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details