रांची: राजधानी के लाबेद गांव में में नगड़ी मंडल की मदद से सांसद संजय सेठ ने ग्रामीणों के बीच रविवार को खिचड़ी और मास्क का वितरण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
रांची: राजधानी के लाबेद गांव में में नगड़ी मंडल की मदद से सांसद संजय सेठ ने ग्रामीणों के बीच रविवार को खिचड़ी और मास्क का वितरण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन मुहैया हो सके. इसे लेकर लगातार भोजन वितरण का कार्यक्रम सरकार, प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची के सांसद संजय सेठ ने भी ग्रामीणों के बीच खिचड़ी और मास्क का वितरण किया. इस दौरन उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-बेरमो विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर
बीजेपी की ओर से 'कोई भूखा न सोए' अभियान के तहत लगातार राहत कार्य का प्रयास जारी है. इसी के तहत बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह और युवा बीजेपी सह विस्थापित नेता कुणाल शाहदेव के नेतृत्व में खिचड़ी वितरण का प्रबंधन किया गया था.