रांची: मानसून के समय में कृषकों को यूरिया खाद नहीं मिलने की शिकायत लगातार आ रही है. जिसे लेकर बीजेपी के रांची सांसद संजय सेठ ने सोमवार को राज्य सरकार और कृषि मंत्री से मांग की है.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने कहा तटीय परियोजनाओं का नक्शे जमा करें बीएमसी
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से ठीक पहले तक यूरिया खाद के लिए देश में लाठियां चलती थी, सड़क जाम होता था और लंबी लंबी लाइन में किसानों को लगना पड़ता था. क्योंकि ब्लैक मार्केटिंग होती थी, लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए, यूरिया खाद के वितरण की समस्या खत्म हो गई और ब्लैक मार्केटिंग भी नहीं हो रही. लोगों को आराम से यूरिया खाद उपलब्ध होने लगा, लेकिन वर्तमान समय में मॉनसून है और झारखंड के किसानों को खेतों के लिए यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
राज्य सरकार से किया सवाल
उन्होंने राज्य सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या कारण है कि किसान भाइयों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है. किसान यूरिया खाद के लिए क्यों तरस रहे हैं, इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार और कृषि मंत्री से मांग की है कि किसान भाइयों को उनका दर्द समझते हुए यूरिया खाद जल्द उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा है कि वर्तमान में खेती का समय है. ऐसे में खाद की व्यवस्था सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए खाद के लिए तड़प रहे किसानों को जल्द से जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए.