रांची:मानसून सत्र समाप्त होने के बाद दिल्ली से रांची लौटे सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को कांग्रेस पर वार किया है. शहर में सांसद ने कहा कि कृषि बिल 2020 पर कांग्रेस किसानों को बरगला और गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि विधेयक पर कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है. सांसद सेठ ने कृषि बिल को किसानों के हित में बताया और कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के हित में इतना सधा हुआ कानून बनाने का प्रयास किया गया है.
भाजपा सांसद सेठ ने कहा कि इस बिल के प्रावधान के मुताबिक किसान अपनी फसल को देश के किसी बाजार में बेचने के लिए जा सकते हैं. बिचौलियों के भरोसे उन्हें नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने झारखंड सरकार पर भी हमला किया. सेठ ने कहा कि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस कृषि बिल पर घड़ियाली आंसू बहा रही हैं. दोनों पार्टी किसानों को ठगने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अग्रवाल बंधुओं को हाई कोर्ट से राहत जारी, 7 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई