रांचीः राजधानी रांची स्थित एचईसी की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रही है. एचईसी की जीर्णोद्धार और वित्तीय स्थिति ठीक करने को लेकर नेता आवाज उठा रहे हैं और मजदूर यूनियन की ओर से आंदोलन किया जाता है. इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःकेंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से सुबोधकांत सहाय ने की मुलाकात, HEC की समस्या से कराया अवगत
अब रांची के सांसद संजय सेठ और पुरलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी(Union Minister of Coal and Mines Prahlad Joshi) से मुलाकात कर एचईसी को कोयला मंत्रायल में मर्ज करने की अपील की है. इसको लेकर इन्होंने कोयला मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा हैं.
पहले भी हो चुकी है एचईसी को मर्ज करने की मांग
सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय कोयला मंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि एचईसी के जीर्णोद्धार के लिए इसे कोयला मंत्रालय में मर्ज कर दिया जाए, ताकि एचईसी का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके. फिलहाल, एचईसी भारी उद्योग मंत्रालय के तहत संचालित की जा रही है. बता दें कि पहले भी एचईसी को भारी उद्योग मंत्रालय से हटाकर परमाणु ऊर्जा और रक्षा मंत्रालय में मर्ज करने की मांग की जा चुकी है. अब देखना यह होगा कि सांसद संजय सेठ की इस सुझाव पर केंद्र सरकार कुछ कदम उठाती है या फिर ठंडे बस्ते में छोड़ देती है.
झारखंड दौरे पर हैं केंद्रीय कोयला मंत्री
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी शनिवार को रांची दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेता विनय जायसवाल, भारतीय मजदूर संघ(BMS) के महामंत्री रामाशंकर प्रसाद और सुनील पांडे मौजूद थे.