झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा में बोले सांसद समीर उरांव, 70 साल बाद भी रेल से अछूता है गुमला

मंगलवार को राज्यसभा में सांसद समीर उरांव ने झारखंड के विकास के लिए सरकार से मांग की. इस दौरान सांसद ने कहा कि राज्य के लोहरदगा और गुमला जिला आज भी रेल सुविधा से वंचित हैं.

समीर उरांव

By

Published : Jul 23, 2019, 9:18 PM IST

नई दिल्लीः राज्यसभा में झारखंड से बीजेपी के सांसद समीर उरांव ने झारखंड की गुमला और लोहरदगा की बहुप्रतिक्षित रेल लाइन की मांग रखी. सांसद ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी गुमला जिला रेलवे की सुविधा से वंचित है.

राज्यसभा में बोलते समीर उरांव

समीर उरांव ने कहा कि इतने दिनों बाद भी रेल जिले के महज कुछ भाग से होकर गुजरती है. झारखंड में गुमला से लोहरदगा होते हुए छत्तीसगढ़ जाने वाली रेल परियोजना से एक आस जगी है. लोहरदगा और गुमला जिले में बॉक्साइट की कई खदान हैं. जहां रेलवे परिवहन में बड़ा कारोबार कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर इस जगह रेल की सुविधा मिल जाती है तो आसपास के किसानों को तो लाभ होगा ही, साथ ही साथ नए बाजार खुलेंगे. जिससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.


समीर उरांव ने कहा कि इस रेल लाइन के लिए स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही है. रेल इस क्षेत्र के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में विकास के लिए रेल लाइन देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details