झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 को सांसद समीर उरांव ने बताया काला कानून, कहा- हेमंत सरकार तुरंत ले इसे वापस

राज्यसभा सांसद सह बीजेपी के महासचिव समीर उरांव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लैंड म्यूटेशन बिल 2020 को काला कानून बताया है. उन्होंने झारखंड सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की है.

mp-sameer-oraon-reacts-to-jharkhand-land-mutations-bill-2020-in-delhi
लैंड म्यूटेशन बिल पर समीर उरांव की प्रतिक्रिया

By

Published : Sep 17, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सह महासचिव समीर उरांव ने झारखंड सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लैंड म्यूटेशन बिल 2020 को काला कानून बताया है, साथ ही झारखंड सरकार से इस बिल को तुरंत वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह बिल झारखंड सरकार के जनविरोधी मंशा को जाहिर कर रहा है.

सांसद समीर उरांव से खास बातचीत
समीर उरांव ने कहा कि यह बिल आदिवासी-मूलवासी जनता की जमीन को हड़पने के लिए अफसरों को खुली छूट देने वाला साबित होगा, झारखंड सरकार इसको मानसून सत्र में विधानसभा में पेश करने वाली है, लेकिन बीजेपी इसका विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में जब यह पारित हुआ तब झारखंड सरकार में मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव वहां मौजूद थे, तब उन्होंने इसका समर्थन किया था और बाहर आकर इसका विरोध कर रहे हैं, हेमंत सरकार जनता को बेवकूफ बनाना बंद करे, यह बिल लाकर राज्य सरकार झारखंड को लूटना चाहती है.इसे भी पढे़ं:- पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, बुजुर्गों को बांटा कंबल


झारखंड की हेमंत सरकार की कैबिनेट ने झारखंड लैंड म्यूटेशन एक्ट 2020 के लिए तैयार बिल को मंजूरी दी है. विधानसभा के मानसून सत्र में इस बिल को पेश कर कानून का रूप दिया जाएगा. इस बिल में प्रावधान है, जिसमें कहा गया है कि राज्य में अब अंचल अधिकारी समेत राजस्व से जुड़े अन्य किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी, किसी गलती के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकेगा, इस बिल के मुताबिक अब किसी भी राजस्व अधिकारी को उसकी गलती के लिए दंडित नहीं किया जा सकेगा, यहां तक कि उसके खिलाफ लोगों को शिकायत का भी अधिकार नहीं होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details