झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी 2 दिसंबर को झारखंड दौरे पर, सिमडेगा में जनसभा को करेंगे संबोधित - सिमडेगा में राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 2 दिसंबर को झारखंड आएंगे. राहुल सिमडेगा में जनसभा को संबोधित कर महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वाट मांगेंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि स्टार प्रचारक के आने से पार्टी को चुनावों में काफी फायदा मिलेगा.

राहुल गांधी 2 दिसंबर को झारखंड दौरे पर, सिमडेगा में जनसभा को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी

By

Published : Nov 27, 2019, 7:43 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 2 दिसंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे. इस दौरान सिमडेगा में वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले देवघर विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी संतोष पासवान, भ्रष्टाचार खत्म करना प्राथमिकता

चुनाव पर बेहतर असर पड़ेगा

राहुल गांधी के झारखंड दौरे की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि उनके झारखंड दौरे से सिर्फ दूसरे चरण ही नहीं बल्कि पूरे चुनाव पर बेहतर असर पड़ेगा. इससे पार्टी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार भी होगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बड़े चेहरे चुनावी प्रचार में आ चुके हैं और जैसे-जैसे स्टार प्रचारकों का समय मिलेगा, उस आधार पर उनका झारखंड दौरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details