रांचीःराजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र में रहने वाले कोयला कारोबारी को गिरफ्तार करने मध्य प्रदेश पुलिस रांची पहुंची थी. मंगलवार को पुलिस ने कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापे मारी भी की, लेकिन मौके से कोयला कारोबारी फरार मिला.
क्या है पूरा मामला
करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस कोयला कारोबारी को पकड़ने रांची आई थी. इसके खिलाफ मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाने में ठगी से संबंधित मामला दर्ज है, जिसमें बरियातू के हेरिटेज गार्डेन के रहने वाले विपिन चंद्र मिश्रा, विपिन मिश्रा, मनीष, नीलू मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. इसी मामले में वारंट लेकर मध्य प्रदेश के जैतहरी थाने की पुलिस उपनिरीक्षक एसके तिवारी के नेतृत्व में रांची पहुंची थी. पुलिस की टीम पहले बरियातू थाना पहुंची थी. बरियातू थाना पहुंचकर पुलिस बल के साथ हेरिटेज गार्डेन स्थित फ्लैट में छापेमारी की, लेकिन कोयला कारोबारी फरार मिला.
ठगी मामले में कोयला कारोबारी को गिरफ्तार करने रांची पहुंची MP पुलिस, आरोपी फरार
करोड़ों की ठगी मामले में कोयला कारोबारी को गिरफ्तार करने मध्य प्रदेश पुलिस रांची पहुंची. एमपी पुलिस ने कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन कोयला कारोबारी फरार मिला.
इसे भी पढ़ें-रांचीः सरकारी स्कूली बच्चों का आंकड़ा न मिलने पर कार्रवाई, शिक्षा अधिकारी ने रोका वेतन
कारोबारी को छह महीने पहले मारने आए थे शूटर
जिस कारोबारी की तलाश में एमपी पुलिस रांची पहुंची थी, उसी कारोबारी को मारने करीब छह महीने पहले अमन साव गिरोह के शूटर रांची आए थे. हालांकि पुलिस ने सभी शूटरों को दबोच लिया था. सभी शूटर चुटिया इलाके से पकड़े थे. इनके नहीं पकड़े जाने पर विपिन के अलावा आरडी साव सहित अन्य कारोबारियों की हत्या हो सकती थी. विपिन से अमन साव गिरोह ने रंगदारी मांगी थी. कोयला की ट्रांसपोर्टिंग में प्रति ट्रिप 40 हजार रुपये मांगा गया था. इस मामले में विपिन की ओर से बीते 13 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई गई थी.