रांचीः देवघर जमीन विवाद मामले (Deoghar Land Dispute Case) में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम (Anamika Gautam) के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand high court) के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई हुई. मामले में अनामिका गौतम के आग्रह पर राहत जारी रखते हुए राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार की कार्यवाही पर फिलहाल कोर्ट ने रोक लगा दी है.
इसे भी पढ़ें- देवघर जमीन विवाद मामले में सांसद पत्नी अनामिका गौतम को राहत जारी रही, 5 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. अदालत ने राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें फिर से जवाब पेश करने के लिए समय देते हुए 23 सितंबर से पूर्व जवाब पेश करने का निर्देश दिया है, मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को निर्धारित की गई है.
अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थी के आग्रह पर उन्हें राहत दी थी, राज्य सरकार को मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने पर अदालत ने रोक लगा दी है. मामले में दी गई राहत को अगले आदेश तक के लिए जारी रखा गया है.
प्रार्थी के अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम अपनी कंपनी के नाम से देवघर में जमीन खरीदी है. उस जमीन की खरीद को गलत बताते हुए वहां की किरण कुमारी और विष्णुकांत झा ने डीसी कार्यालय में आवेदन देकर रजिस्ट्री रद्द करने की मांग की थी. उसी मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, पर हाई कोर्ट में याचिका लंबित ही थी.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand High Court: निशिकांत दुबे की पत्नी की जमीन खरीद मामले में दर्ज FIR की जांच पर रोक, जानिए कब क्या हुआ