नई दिल्लीः भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी की तरफ से पहले वक्ता के तौर पर पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव जो मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया है यह पूरे तौर पर अनुचित और अव्यावहारिक है.
ये भी पढ़ें-No Confidence Motion In Loksabha: डिंपल यादव ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, बोलीं- मणिपुर की संवेदनशील घटना में सरकार असंवेदनशील
निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं भाजपा की तरफ से पहले सदस्य के तौर पर बोलने के लिए खड़ा हुआ हूं. मैं यह जानना चाह रहा था और मेरे मन में भी था, कि राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव के लिए कांग्रेस की तरफ से बोलेंगे, लेकिन राहुल गांधी नहीं बोले. राहुल गांधी के सदन से जाने की बात को लेकर के निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी सदन से कभी बाहर गए ही नहीं थे. बजट सत्र में भी राहुल गांधी यहीं थे और इस सत्र में भी राहुल गांधी यहीं हैं, राहुल गांधी सत्र से गए कब थे.
निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कह रहे हैं कि, यह भाजपा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं बल्कि इस अविश्वास प्रस्ताव को लाकर के विपक्ष अपने लिए विश्वास का प्रस्ताव खड़ा करना चाहती है. निशिकांत दुबे ने कहा कि राजीव गांधी की हत्या पर जैन कमीशन बनाया गया. जिसने कहा कि लिट्टे ने उनकी हत्या की और लिट्टे का करुणानिधि की पार्टी समर्थन करती थी. आज वह आपके साथ हैं.
तृणमूल कांग्रेस का सिंगूर का आंदोलन हुआ हम लोगों ने ममता बनर्जी का साथ दिया और ममता बनर्जी की रैली में साथ दिया. हम लोगों ने आंदोलन का साथ दिया, आज ममता बनर्जी ने अगर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाई है तो उसमें हमारा सहयोग रहा है, लेकिन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, तो नागदा का केस और शारदा का केस हमने नहीं किया है यह भ्रष्टाचार का केस कांग्रेस के रहते हुआ है.
तीसरी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की बात है तो, जिस मामले में लालू यादव जेल गए हैं. उसमें लालू यादव को हमने जेल नहीं भेजा है. यह विपक्ष की वह पार्टियां हैं जो लोग देश के लिए कह रहे हैं, हम एक हैं . ये पार्टियां एक दूसरे से लड़ते हुए एकजुट रहने की बात कर रहे हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि आज जो लालू यादव के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए हैं, उसी के विरोध में ललन सिंह खड़े थे.
निशिकांत दुबे ने कहा कि इस इंडिया में चौथी पार्टी मुलायम सिंह यादव की है. मुलायम सिंह यादव जी बड़े सम्मानित नेता थे, लेकिन मुलायम सिंह यादव की इमेज को किसने चौपट किया, कांग्रेस के नेता ने ही 2007 में किया था और सीबीआई ने उसकी जांच शुरू की थी. 2008 में मुलायम सिंह यादव ने सीबीआई के डर से कांग्रेस का समर्थन किया था, या फिर किसलिए किया था यह कांग्रेस के लोग जानें, लेकिन उसके बाद भी इनकम टैक्स ने उनके ऊपर केस कर दिया. हम लोग यह जानते थे कि मुलायम सिंह यादव ईमानदार व्यक्ति थे और हम लोगों ने उनके ऊपर से सीबीआई के केस को हटाया.
1980 में शरद पवार की एनसीपीकीचुनी हुई सरकार को किसने बर्खास्त किया था. उनकी पार्टी को बर्खास्त करने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया था. उन्होंने अलग जा कर अपनी पार्टी बनाई थी. लगातार महंगाई की बात होती थी और पवार पर आरोप लगते थे. और शरद पवार जी को अपनी पार्टी छोड़नी पड़ी थी.
फारुख अब्दुल्ला साहब की पार्टी, 1953 में शेख अब्दुल्ला साहब को जेल में डालने का काम किया कांग्रेस ने. 22 सालों तक शेख अब्दुल्लाह जेल में रहे. 1975 में इंदिरा गांधी और शेख अब्दुल्लाह में समझौता हुआ था और उसके बाद वो बाहर आए थे.
निशिकांत दुबे ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड की सरकार बनी थी, नीतीश कुमार की सरकार 2005 में बनी थी. इसमें रामविलास पासवान और नीतीश कुमार की मीटिंग मेरे घर पर होनी थी. जेडीयू को पार्टी बनवाने में सबसे ज्यादा फंड अगर किसी ने व्यवस्था करवाया तो निशिकांत दुबे ने करवाया था. आज इस स्थिति में जदयू खड़ी है वह यह समझने का भी विषय है कि जिन लोगों की राजनीतिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं रही है वे लोग भी बीजेपी के विरोध में ही खड़े हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि सोनिया गांधी जिस तरीके की राजनीति में हैं उसमें दो चीज काफी चर्चा में रहती है और काफी अहम भी है. सोनिया गांधी अभी भी यही चाहती हैं कि राजनीति में अपने बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है और यही राजनीति इनकी चलती रही है.
निशांत दुबे ने कहा कि आजादी के बाद से झारखंड को सिर्फ लूटने का काम किया गया. देश का 40 प्रतिशत मिनरल और माइंस का प्रदेश आज विकास के किस पायदान पर है सबको पता है. यह कांग्रेस पार्टी की ही देन है. झारखंड में कई जिले ऐसे थे जिसमें एक अस्पताल तक नहीं था. मैं एक ऐसा अभागा हूं जिसकी छोटी बहन इलाज के अभाव में चली गई. आज देश की सरकार ने झारखंड में एम्स दिया है. हम काम कर रहे हैं. हमने काम किया है. जो लोग पहले देश को चलाए उन लोगों ने सिर्फ देश और राज्य को लूटने और राजनीतिक साजिश करके पीछे ढकेलने का काम किया है.