रांचीः हर शनिवार को लालू प्रसाद से उनके परिजनों और करीबी लोगों के मिलने का दिन होता है. जिसे लेकर आज रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मिलने पूर्व सासंद जगदानंद सिंह और अर्जुन राय अस्पताल पहुंचे. जहां अस्पताल में वह लालू प्रसाद यादव से उनकी तबीयत का हालचाल लिया.
रांची: लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे पूर्व सांसद जगदानंद सिंह और अर्जुन राय - रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव
राजधानी रांची में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे पूर्व सासंद जगदानंद सिंह और अर्जुन राय. यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी उनसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के ही रहेंगे सुखदेव भगत!, कहा- फिलहाल भाजपा में जाने का कोई इरादा नहीं
इसके साथ ही यह उम्मीद लगाई जा रही है कि लालू से मिलने के लिए राजद के नेता रामवचन पांडे और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी रिम्स पहुंच सकते हैं. बता दें कि रविवार को झारखंड राजद युवा मोर्चा की रैली है, जिसमें शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रांची आज देर शाम तक आएंगे. यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं.