झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस सासंद धीरज के घर बॉलीवुड ब्लॉक बस्टर 'रेड' दोहराने की तैयारी! घर-आंगन में छिपे खजाने को खोज रही है इनकम टैक्स की टीम

MP Dhiraj Sahu cash case. कांग्रेस सासंद धीरज साहू के घर बॉलीवुड फिल्म 'रेड' को दोहराने की तैयारी की जा रही है. इनकम टैक्स की टीम घर-आंगन में छिपे खजाने को खोज रही है. किस तकनीक के आधार पर आवास के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया, जानिए, इसे रिपोर्ट में.

IT raided premises of Congress MP Dheeraj Sahu with ground penetrating radar technology
सांसद धीरज साहू कैश केस में आईटी विभाग ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार तकनीक की मदद से पैसे और संपत्ति की खोज कर रही है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 1:48 PM IST

रांचीः साल 2018 में आई बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'रेड' की तर्ज पर इनकम टैक्स की टीम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची और लोहरदगा स्थित आवास पर छिपे संभावित खजाने को खोजने की तैयारी करती दिख रही है. फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाने वाले अभिनेता अजय देवगन ने तथाकथित नेता के घर के चप्पे-चप्पे को खंगाला था. फिल्म में घर की दीवारें, सीलिंग और पीलर को तोड़कर नकद और जेवरात का ढेर जब्त करते दिखाया गया था. फिल्म में अजय देवगन ने अपने सिक्स सेंस का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार का खजाना खोजा था.

जीपीआरटेक्नोलॉजी का इस्तेमालः लेकिन धीरज साहू के आवास पर इनकम टैक्स की टीम अपने अनुभव के साथ मॉर्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. उस टेक्नोलॉजी का नाम है जीपीआर यानी ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार. यह मशीन जियो फिसिकल लोकेटिंग मेथड पर काम करती है. यह रेडियो तरंगों का इस्तेमाल कर जमीन के नीचे की तस्वीरें निकालती हैं. इससे पता चल जाता है कि जमीन के नीचे कितनी गहराई और किस जगह पर मेटल दबा पड़ा है. आमतौर पर इस मशीन का इस्तेमाल माइनिंग मिनरल का पता लगाने के लिए किया जाता है. इनकम टैक्स अफसरों की गतिविधि से अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ बड़ा करने की तैयारी है. क्योंकि गाहे-बगाहे इनकम टैक्स के अफसर धीरज साहू के सुशीला निकेतन आवास के लॉन पर चहलकदमी करते दिख रहे हैं. इसी तरह की गतिविधि उनके लोहरदगा स्थित आवास पर भी बुधवार शाम तक देखने को मिली थी.

खास बात है कि सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद होने के बाद खुद पीएम मोदी दो बार सोशल मीडिया X पर मैसेज पोस्ट कर कांग्रेस को घेर चुके हैं. लिहाजा, मामले गरमाने पर 10 दिसंबर को रांची आए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा था कि इसपर धीरज साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अब सवाल है कि चार दिन बीतने के बाद भी धीरज साहू का कोई भी जवाब पार्टी को क्यों नहीं मिला. धीरज साहू की तरफ से भी इसपर किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है. लिहाजा, सस्पेंस बरकरार है. अब देखना है कि इनकम टैक्स की टीम फिल्मी अंदाज में लाइट, कैमरा के बाद एक्शन कब बोलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details