नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में जो भी कुछ सीबीआई कर रही है, वह ठीक नहीं है. केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई करा रही है. सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है.
झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू इसे भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल : नारदा केस में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
टीएमसी के नेताओं को फंसाने की कोशिश
सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल केंद्र सरकार राजनीतिक बदला लेने के लिए कर रही है. अगर कार्रवाई करनी थी तो बंगाल चुनाव के नतीजों से पहले करती. बंगाल चुनाव बीजेपी हार गई है. इसलिए तिलमिलायी हुई है और अब टीएमसी के नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है. बंगाल में जनता की ओर से टीएमसी की सरकार चुनी गई है और केंद्र सरकार अब इसको अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. यह प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है. इस पर तुरंत रोक लगाने की जरुरत है. बंगाल की जनता में अच्छा संदेश नहीं जा रहा. बीजेपी की छवि और खराब होगी.
नारदा केस में सीबीआई जांच
बंगाल के नारदा केस में एक बार फिर सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. बंगाल में कई जगह छापेमारी हुई. उसके बाद बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी से पूछताछ हुई और बाद में इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. टीएमसी नेताओं से पूछताछ के दौरान ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि मुझे भी गिरफ्तार कर लीजिए. सिर्फ टीएमसी नेताओं पर कार्रवाई क्यों हो रही है? टीएमसी से बीजेपी में गए मुकुल रॉय, शुभेंदु अधिकारी से पूछताछ क्यों नहीं हो रही है? ममता के सीबीआई दफ्तर जाने के बाद भारी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और पथराव किया.