झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने JMM पर साधा निशाना, कहा- झूठ की खेती बंद करे झामुमो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने झामुमो पर जमकर निशाना साधा और कहा कि झामुमो को झूठ की खेती बंद करनी चाहिए. हेमंत सरकार भी केवल केंद्र पर दोषारोपण करने की जगह ईमानदारी से जनता की सेवा करे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामियां छिपाने के लिए केंद्र पर दोषारोपण करती है.

RANCHI
बीजेपी ने झामुमो पर साधा निशाना

By

Published : May 9, 2021, 8:28 PM IST

रांची:कोरोना के इस काल में भी झारखंड में राजनीति जोरों पर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को राज्य की मुख्य सत्ताधारी पार्टी झामुमो को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि झामुमो को झूठ की खेती बंद करनी चाहिए. उन्होने कहा कि राज्य शासन की यह मुख्य पार्टी है, इसलिए इनके नेताओं को गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए. जनता ने अगर सत्ता सौंपी है, तो ईमानदारी से जनता की सेवा करनी चाहिए न कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केवल केंद्र पर दोषारोपण करना चाहिए.

ये भी पढ़े-JMM के निशाने पर केंद्र सरकार, कहा- मिसमैनेजमेंट से बढ़े हैं कोरोना के मामले

झारखंड को मिल रही है हर संभव मददः बीजेपी

दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में झारखंड को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है, लेकिन राज्य सरकार संसाधनों का प्रबंधन भी ठीक से नहीं कर पा रही है. जिसका परिणाम है कि जनता बेहाल है. मरीज तड़प-तड़प कर मरने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो का आरोप बिल्कुल निराधार है. उन्होंने मांग की कि केंद्रीय सहायता पर झारखंड सरकार श्वेत पत्र जारी करे, सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

केंद्र ने राज्य को दिए 79 हजार रेमेडिसिविर : बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को 79 हजार रेमेडिसिविर दिया है, जबकि झामुमो इसे 29 हजार बता कर झूठ फैला रही है. यही झारखंड है, जहां इस दवा की कालाबाजारी पर गिरफ्तारी हुई है. जिसे राज्य सरकार केवल दिखावे के लिए सीआईडी जांच से रफा -दफा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि यही हाल वैक्सीन का है. वैक्सीन रहते हुए भी सरकार ने गलत बयानबाजी की है. कुप्रबंधन की हालत ऐसी है कि अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर की खुलेआम बोली लगाई जा रही है. यह सरकार भर्ती मरीजों को भोजन और दवा भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है.

वेंटिलेटर अस्पतालों में धूल फांक रहे हैं: दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स भी कुव्यवस्था से जूझ रहा है. रिम्स प्रबंधन को आवश्यक उपकरणों,दवाइयों के खरीद की शक्ति नहीं है. टेंडर प्रक्रिया में मरीजों की जान जा रही है. हेमंत सरकार वेंटिलेटर का रोना रोती है. जबकि सच्चाई यह है कि रांची के सदर अस्पताल में 150 वेंटिलेटर एनेस्थेटिक की बाट जोह रहे हैं. जबकि रिम्स में एनेस्थेटिक हैं, लेकिन वेंटिलेटर नहीं हैं. अब इसे सरकार की नाकामी मानी जाए या कुप्रबंधन यह झामुमो ही बताए. पीएम केयर फंड से मिले दूसरे जिलों के वेंटिलेटर कबाड़ बने हुए हैं. अभी फिर से केंद्र सरकार ने राज्य को अतिरिक्त 1500 वेंटिलेटर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details