रांचीःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार दुर्भावना से प्रेरित कार्य कर रही है. उन्होंने यह बयान भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के आवास खाली कराने के सरकारी आदेश पर दिया है.
सांसद ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भूल गई है. सरकार आती जाती रहती है, लेकिन लोकतांत्रिक मर्यादाएं बची रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रणधीर सिंह भी एक जन प्रतिनिधि है, जिन्हें जनता ने सदन में भेजा है. सम्मानजनक आवास का आवंटन उनका संवैधानिक हक है, लेकिन हेमंत सरकार सत्ता मद में जन प्रतिनिधियों पर भी प्रशासनिक कार्रवाई करवा रही है. उन्होंने सरकार को ऐसी कार्रवाई से बचने का अनुरोध किया.
लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भूल गई है हेमंत सरकार, दुर्भावना से प्रेरित कर रही है कार्य: दीपक प्रकाश - रांची समाचार
रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भूल गई है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में मौसम ने ली करवट, अगले दो-तीन दिनों तक छाए रहेंगे बादल
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का दौरा
वहीं, भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आगामी 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक संथालपरगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों में सांगठनिक प्रवास पर रहेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने देते हुए बताया कि बाबूलाल मरांडी 15 दिसंबर को साहिबगंज, 16 को दुमका, 17 को गोड्डा, 18 को जामताड़ा, 19 को पाकुड़, 20 को गोड्डा, 21 को देवघर, 22 को जामताड़ा और 23 दिसंबर को दुमका जिले में पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.